लियोनार्डो डिकैप्रियो ने शेयर की अमेजन के जंगलों में लगी आग की तस्वीर, कहा- कम मीडिया कवरेज क्यों

ब्राजील की स्पेस एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस रिसर्च के मुताबिक इस साल अमेजन के जंगल में आग लगने के 72,843 मामले सामने आए

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
लियोनार्डो डिकैप्रियो ने शेयर की अमेजन के जंगलों में लगी आग की तस्वीर, कहा- कम मीडिया कवरेज क्यों

लियोनार्डो डिकैप्रियो (फोटो- इंस्टाग्राम)

हॉलीवुड सुपरस्टार और पर्यावरणविद लियोनार्डो डिकैप्रियो(Leonardo DiCaprio) ने अमेजन वर्षावन में लगी आग के कम मीडिया कवरेज को लेकर सवाल खड़ा किया और अपनी इस चिंता को इंस्टाग्राम पर साझा किया. लियोनाडरे ने अमेजन वर्षावन में लगी आग की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'अमेजन धरती पर सबसे बड़ा वर्षावन है, धरती का 20 प्रतिशत ऑक्सीजन यही उत्सर्जित करता है, मूलत: यह दुनिया का फेफड़ा है, जिसमें पिछले 16 दिनों से आग लगी हुई है और यह जल रहा है, यह सोचते हुए दिल दहल उठ रहा है कि इस पर वस्तुत: कोई मीडिया कवरेज नहीं है! क्यों?' 

Advertisment

यह भी पढ़ें- वेब सीरीज में दिखेंगी चित्रांगदा सिंह, जल्द शुरू होगी शूटिंग

रिपोर्टों के मुताबिक, हालांकि अमेजन वर्षावन का वातावरण नम और आद्र्र रहता है, जुलाई और अगस्त के महीने में यहां मौसम सामान्यत: शुष्क रहता है और यही वह समय है, जब आग ज्यादा लगती है. कभी-कभार यह आग इंसानों के द्वारा कृषि संबंधित क्रियाकलापों की वजह से लगाई जाती है.

यह भी पढ़ें- इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आए वरुण धवन, आलिया

ब्राजील के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (आईएनपीई) द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक यहां 74,000 बार आग लग चुकी है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. ब्राजील की स्पेस एजेंसी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस रिसर्च के मुताबिक इस साल अमेजन के जंगल में आग लगने के 72,843 मामले सामने आए. 2018 की तुलना में इन मामलों में 83 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. 2013 से आग की घटनाओं का रिकॉर्ड रखा जाने लगा था. तब से अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Leonardo Dicaprio Hollywood News in Hindi Amazon Forest
      
Advertisment