हॉलीवुड अभिनेता जोसफ रॉबिन्सन का निधन

न्यूकैसल में जन्मे रॉबिन्सन ने अपने पिता जोसफ रॉबिन्सन सीनियर और दादा जोसफ के नक्शेकदम पर चलते हुए पेशेवर कुश्ती में कदम रखा था।

न्यूकैसल में जन्मे रॉबिन्सन ने अपने पिता जोसफ रॉबिन्सन सीनियर और दादा जोसफ के नक्शेकदम पर चलते हुए पेशेवर कुश्ती में कदम रखा था।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
हॉलीवुड अभिनेता जोसफ रॉबिन्सन का निधन

जोसफ रॉबिन्सन (फाईल फोटो)

जेम्स बांड फिल्म 'डायमंड्स आर फॉरएवर' में आभूषण तस्कर की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता जोसफ रॉबिन्सन का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, ब्रिटिश अभिनेता का समुद्र तटीय शहर ब्राइटन में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया।

Advertisment

न्यूकैसल में जन्मे रॉबिन्सन ने अपने पिता जोसफ रॉबिन्सन सीनियर और दादा जोसफ के नक्शेकदम पर चलते हुए पेशेवर कुश्ती में कदम रखा था। पेरिस में कुश्ती के एक मैच को दौरान पीठ में चोट लगने के बाद उन्हें इस पेशे को अलविदा कहना पड़ा और फिर उन्होंने अभिनय में ध्यान लगाया।

यह भी पढ़ें: 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के नये गाने 'लठ मार' में देखें अक्षय-भूमि की मीठी तकरार

उन्होंने 1950 और 1960 के दशक में 'ए किड फॉर टू फॉरथिंग्स', 'थॉर', और 'अमेजन वुमन' जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'डायमंड्स आर फॉरएवर' से मिली।

रॉबिन्सन के परिवार में उनकी बेटी पॉली है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया कोच: सौरव गांगुली काट रहे थे रवि शास्त्री का पत्ता लेकिन इस 'डील' से बनी बात?

Source : IANS

Joseph Robinson
Advertisment