अब इस हॉलीवुड एक्टर को हुआ Corona, पत्नी के साथ शेयर किया Video

गोल्डन ग्लोब विजेता अभिनेता इद्रिस एल्बा (Idris Elba) ने आगे कहा कि उन्होंने यह टेस्ट तब कराया, जब उन्हें पता चला कि वह शुक्रवार (13 मार्च) को एक ऐसे शख्स के संपर्क में आए हैं, जिसमें पहले से यह वायरस था

गोल्डन ग्लोब विजेता अभिनेता इद्रिस एल्बा (Idris Elba) ने आगे कहा कि उन्होंने यह टेस्ट तब कराया, जब उन्हें पता चला कि वह शुक्रवार (13 मार्च) को एक ऐसे शख्स के संपर्क में आए हैं, जिसमें पहले से यह वायरस था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
idris elba

इद्रिस एल्बा( Photo Credit : फोटो- @idriselba Instagram)

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इद्रिस एल्बा (Idris Elba) ने ऐलान किया है कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं. ट्विटर पर बात करते हुए अभिनेता इद्रिस एल्बा (Idris Elba) ने कहा, 'आज सुबह परीक्षण के बाद मैं कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाया गया. मैं सही महसूस कर रहा हूं, अब तक मुझमें इससे जुड़े कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन वायरस की चपेट में आने के चलते मुझे अलग रखा गया है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: COVID 19: जेम्स बॉन्ड सीरीज की एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, Instagram पर शेयर किया ये पोस्ट

47 वर्षीय इस इद्रिस एल्बा (Idris Elba) ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी सबरीना धोवरे संग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में इद्रिस कहते नजर आ रहे हैं कि उनकी पत्नी का परीक्षण अभी नहीं किया गया है और वह फिलहाल ठीक हैं.

यह भी पढ़ें: इस फेमस सेलेब्रिटी ने खोले कई राज, बोलीं- शादी के 8 साल बाद हुआ था अफेयर

View this post on Instagram

Thanks to @ooreethirah for a great NYE party! #ooreethirah #OOMoments 📸 @creationsofla

A post shared by Idris Elba (@idriselba) on

गोल्डन ग्लोब विजेता अभिनेता इद्रिस एल्बा (Idris Elba) ने आगे कहा कि उन्होंने यह टेस्ट तब कराया, जब उन्हें पता चला कि वह शुक्रवार (13 मार्च) को एक ऐसे शख्स के संपर्क में आए हैं, जिसमें पहले से यह वायरस था. उन्होंने वीडियो में कहा, 'यह एक गंभीर मुद्दा है. अब सार्वजनिक स्थलों में लोगों से दूरी बनाए रखने और अपने हाथों को धोने के बारे में गंभीरता से सोचने का यह एक सही समय है.' इद्रिस एल्बा (Idris Elba) ने अपने प्रशंसकों से सावधानी बरतने की सलाह भी दी.

Source : IANS

corona-virus corona virus test Idris elba corona Idris elba video
      
Advertisment