फिल्म नो टाइम टू डाई( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)
No Time to Die: हॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म 'नो टाइम टू डाई' (No Time to Die) का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म के इस पोस्टर में हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रैग (Daniel Craig) का दमदार लुक नजर आ रहा है. पोस्टर में डेनियल बाइक पर नजर आ रहे हैं. फिल्म के पोस्टर को ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जेम्स बॉन्ड एडवेंचर की मच अवेटेड फिल्म 'नो टाइम टू डाई' (No Time to Die) का ऑफिशियल ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है.
यह भी पढ़ें: 'छोटी बच्ची को कर चुका है प्रेग्नेंट', सना खान ने बॉयफ्रेंड मेल्विन लुईस पर लगाया बड़ा आरोप
#JamesBond... #IMAX poster of #NoTimeToDie... The 25th #Bond film is the first to have select sequences filmed using #IMAX cameras... 3 April 2020 release in #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu. #JamesBond007#Bond25#BondJamesBond. pic.twitter.com/iHV6aS0epG
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2020
फिल्म में जेम्स बॉन्ड ने कई एक्शन सीन दिए हैं. ट्रेलर में एजेंट 007 के तौर पर अभिनेता डेनियल क्रैग (Daniel Craig) अपने फैंस को एक्शन धमाका दिखाने के लिए तैयार हैं. फिल्म 'नो टाइम टू डाई' (No Time to Die) में नाओमी हैरिस ने मनीपेनी और राल्फ फिंस ने एम के तौर पर वापसी की है. 2 मिनट 33 सेकेंड के ट्रेलर को फिल्म के सोशल मीडिया आउट्लेट्स सहित यूट्यूब पर रिलीज किया गया. बॉन्ड के रूप में क्रैग काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. फिल्म 3 अप्रैल 2020 को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: राजकुमार राव ने लेडी लव पत्रलेखा को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई
आपको बता दें कि हॉलीवुड स्टार डेनियल क्रेग सबसे पहले 2006 में बॉन्ड सीरीज की फिल्म 'कसिनो रॉयल' (Casino Royale) में नजर आए थे और इसके बाद साल 2008 में 'क्वांटम ऑफ सोलेस' (Quantum of Solace), 2012 में 'स्काईफॉल' (Skyfall) और 2015 में 'स्पेक्ट्र' (Spectre) में दिखाई दिए थे.
Source : News Nation Bureau