हॉलीवुड अभिनेता चैडविक बोसमैन (Chadwick Aaron Boseman) की '21 ब्रिजेज' (21 Bridges) भारत में 27 सितंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में 'ब्लैक पैंथर' के अभिनेता चैडविक बोसमैन एक जासूस का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिसके पिता एक पुलिस अधिकारी थे और ड्यूटी के दौरान मारे जाते हैं.
एक चोरी के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी जाती है, जिसके बाद जासूस हमलावर की तलाश में निकल पड़ता है. बोसमैन और दिग्गज निर्माता जो और एंटनी रूसो फिल्म के साथ एक बार फिर साथ में वापसी कर रहे हैं.इससे पहले 'एवेंजर्स : एंड गेम' में रूसो ब्रदर्स और अभिनेता साथ में काम कर चुके हैं.