हेनरी गोल्डिंग ने क्रेग की जगह जेम्स बांड की भूमिका निभाने पर चुप्पी साधी

'क्रेजी रिच एशियंस' के स्टार हेनरी गोल्डिंग ने उन अटकलों को लेकर चुप्पी साध रखी है, जिसमें बताया गया है कि 'बांड 26' में डेनियल क्रैग की जगह पर वे जेम्स बांड की भूमिका निभा सकते हैं.

'क्रेजी रिच एशियंस' के स्टार हेनरी गोल्डिंग ने उन अटकलों को लेकर चुप्पी साध रखी है, जिसमें बताया गया है कि 'बांड 26' में डेनियल क्रैग की जगह पर वे जेम्स बांड की भूमिका निभा सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हेनरी गोल्डिंग ने क्रेग की जगह जेम्स बांड की भूमिका निभाने पर चुप्पी साधी

(फोटो-Instagram)

'क्रेजी रिच एशियंस' के स्टार हेनरी गोल्डिंग ने उन अटकलों को लेकर चुप्पी साध रखी है, जिसमें बताया गया है कि 'बांड 26' में डेनियल क्रैग की जगह पर वे जेम्स बांड की भूमिका निभा सकते हैं. जब टीएमएजेड डॉट कॉम ने इन अटकलों को लेकर गोल्डिंग से सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, 'मैं संभवत: इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता.' इससे पहले, ऐसी खबरें आई थी वर्तमान बांड स्टार क्रेग 'बांड 26' का हिस्सा नहीं होंगे, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी कि उनकी जगह इदरिस एल्बा या गोल्डिंग जैसे अभिनेता ले सकते हैं.

Advertisment

क्रेग ने 'बांड 25' में अभिनय किया है, जो 8 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.

Source : IANS

james bond Henry Golding
      
Advertisment