OMG: शर्टलेस सीन के लिए हेनरी केविल ने तीन दिनों तक नहीं पिया था पानी

केविल ने नोटर्न को बताया डायट कठिन है, लेकिन जब आप तीन दिनों तक पानी नहीं पीते हैं, तो अंतिम दिन आप उस चरम सीमा पर पहुंच जाते हैं, जहां आप अपने आसपास पानी को सूंघ भी सकते हैं

केविल ने नोटर्न को बताया डायट कठिन है, लेकिन जब आप तीन दिनों तक पानी नहीं पीते हैं, तो अंतिम दिन आप उस चरम सीमा पर पहुंच जाते हैं, जहां आप अपने आसपास पानी को सूंघ भी सकते हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
OMG: शर्टलेस सीन के लिए हेनरी केविल ने तीन दिनों तक नहीं पिया था पानी

Henry Cavill( Photo Credit : Netflix)

अमेरिकी फंतासी ड्रामा टेलीविजन वेब सीरीज 'द विचर' में शर्टलेस सीन की तैयारी करने के मद्देनजर अभिनेता हेनरी केविल ने तीन दिनों तक पानी नहीं पिया था. हेनरी हाल ही में ही 'द ग्राहम नॉटर्न शो' में अपनी नई सीरीज के प्रचार के लिए पहुंचे हुए थे.

Advertisment

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, केविल ने नोटर्न को बताया, "डायट कठिन है, लेकिन जब आप तीन दिनों तक पानी नहीं पीते हैं, तो अंतिम दिन आप उस चरम सीमा पर पहुंच जाते हैं, जहां आप अपने आसपास पानी को सूंघ भी सकते हैं."

यह भी पढ़ें: 'दबंग 3' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, सातवें दिन किया इतना कलेक्शन

View this post on Instagram

When you take work home with you #TheWitcher @Netflix

A post shared by Henry Cavill (@henrycavill) on

उन्होंने आगे कहा, "हालांकि ऐसा नहीं था कि इन तीन दिनों में मैंने पानी बिल्कुल ही नहीं पिया था. पहले दिन सिर्फ 1.5 लीटर पानी पीना था, दूसरे दिन आधा लीटर और तीसरे दिन बिल्कुल भी नहीं और चौथे दिन जाकर शूटिंग शुरू करनी थी."

Source : IANS

Hanry Cavil The Witcher
Advertisment