अडेल की 'हैलो' को मिला 'एल्बम ऑफ द ईयर' का ग्रैमी अवॉर्ड

ब्रिटिश गायिका अडेल ने ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान बांधा समां, जीता हैलो के लिए एल्बम ऑफ द ईयर का अवॉर्ड।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
अडेल की 'हैलो' को मिला 'एल्बम ऑफ द ईयर' का ग्रैमी अवॉर्ड

अडेल, ब्रिटिश सिंगर (फाइल फोटो)

ब्रिटिश गायिका और गीतकार अडेल ने अपने हिट गाने 'हैलो' पर ग्रैमी अवॉर्ड्स में पेश कर समां बांध दिया। अमेरिका के लॉस एंजेल्स के स्टेपल्स सेंटर में आयोजित हुए 59वें ग्रेमी अवॉर्ड्स 2017 में अडेल की 'हैलो' अलबम तीन कैटेगरी में नॉमिनेट की गई थी। 

Advertisment

इसे 'एल्बम ऑफ द ईयर', 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' और 'रिकॉर्ड ऑफ द ईयर' सेक्शन में नॉमिनेट किया गया था। ग्रैमी अवॉर्ड्स में ब्लैक और रेड कलर के गाउन में अडेल बेहद खुबसूरत लग रहीं थी।

ग्रैमी अवॉर्ड्स को ब्रिटिश एक्टर और कॉमेडियन जेम्स कॉर्डेन ने होस्ट किया था। अडेल की एल्बम 'हैलो' को 'एल्बम ऑफ द ईयर' ग्रैमी अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इससे पहले भी अडेल को 2011 में अल्बम '21' और सिंगल 'रोलिंग इन द डीप' के लिए तीन ग्रैमी अवार्ड्स मिल चुके हैं। 

और पढ़ें: बाहुबली फेम प्रभास की अगली फिल्म का बजट होगा 150 करोड़ रुपये

विधानसभा चुनावों से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

grammy awards Adele
      
Advertisment