/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/09/harry-styles-injured-65.jpg)
Harry Styles Injured( Photo Credit : Social Media)
Harry Styles Injures: फेमस इंटरनेशनल पॉप सिंगर हैरी स्टाइल लाइव परफॉर्मेंस में घायल हो गए हैं. हालांकि, सिंगर को बहुत अधिक चोट नहीं आई है. हैरी स्टाइल बॉय बैंड वन डायरेक्शन के एक्स सिंगर हैं. हैरी वियना में एक लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे जब अचानक एक फैन ने उनपर हमला बोल दिया. हैरी स्टाइल स्टेज पर ही घायल हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है हैरी स्टाइल पर फैन ने कुछ चीजें फेंकी जिससे सिंगर घायल हो गए. सिंगर को अचानक दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है. वो अपनी आंख को मलते हुए स्टेज से जाते हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब हैरी स्टाइल पर फैन ने ऐसे चीजें फेंकी हो. हर बार लाइव कॉन्सर्ट में फैंस आपा खो देते हैं. वो अक्सर अपने चहेते सिंगर को प्यार जताने उनपर चीजें फेंकते नजर आते हैं. इनमें कई बार भारी-भरकम चीजें, बोलत, खिलौने, कपड़े शामिल होते हैं. ऐसे ही वियना में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में हैरी स्टाइल्स परफॉर्म कर रहे थे. जब वो स्टेज से जा रहे थे तब उनपर एक कथित फैन ने कुछ चीजें फेंकी जिससे उनकी आंख पर चोट लग गई. ये वीडियो 9 जुलाई, 2023 का है जिसे शेयर करते हुए फैंस ऐसी हरकतों पर आपत्ति जता रहे हैं. फैंस ने हैरी के लिए चिंता जाहिर की है.
Harry Styles gets hit in the eye by an object thrown at him during his concert in Vienna. pic.twitter.com/mD9kzFoQvG
— Pop Crave (@PopCrave) July 9, 2023
पिछले नवंबर में, लॉस एंजिल्स कॉन्सर्ट में भी परभफॉर्मेंस के दौरान हैरी को एक लोकप्रिय कैंडी ब्रांड एस्किटल्स से चोट लग गई थी. हैरी स्टाइल्स दर्शकों द्वारा निशाना बनाए जाने वाले पहले कलाकार नहीं हैं. सिंगर बेबे रेक्सा को भी एक फैन ने ऐसे ही मोबाइल फेंककर मारा तो उन्हें काफी चोट आई थीं. इस घटना के बाद रेक्सा को टांके लगाने पड़े थे. बाद में फैन ने सिंगर से माफी मांगी थी.
हैरी स्टाइल वन डायरेक्शन बैंड के फेमस सिंगर रहे हैं. इस बैंड में फेमस सिंगर जैन मलिक भी थे. बैंड से अलग होने के बाद हैरी ने कई हिट सिंगल सॉन्ग दिए हैं. खासतौर पर उनके गाने नाइट चेंजेंस, वॉटरमैलेन सुगर, एज इट वाज इंडिया समेत पूरी दुनिया में ब्लॉकबस्टर हिट रहे हैं. सिंगिंग के अलावा हैरी स्टाइल अपने फैशन और स्टाइल के लिए भी काफी पॉपुलर हैं.
Source : News Nation Bureau