/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/29/89-Winners_Grammys29.jpg)
साभार: एएनआई
अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित 60वें ग्रैमी पुरस्कार के विजेताओं का का सोमवार को ऐलान हुआ। गायक ब्रूनो मार्स सात ट्राफी घर लेकर गए। मार्स के एकल गीत 'दैट्स वाट आई लाइक' को 'वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गीत' (सॉन्ग ऑफ द ईयर) का पुरस्कार मिला।
ब्रूनो के इस गाने ने लुइस फॉन्सी, डैडी यांकी और जस्टिन बीबर के अभिनय वाले गीत 'देसपसितो', 'जे-जी' के '4:44' जूलिया माइकल्स के 'इशूज' को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता।
मार्स के अलावा सात कैटिगरी में नॉमिनेटेड केंड्रिक लैमर ने पांच अवार्ड अपने नाम किए।
HE DID IT! CONGRATULATIONS TO THE WINNER OF ALBUM OF THE YEAR FOR #24KMagic, @BrunoMars! 🎊🌟🥇 #GRAMMYspic.twitter.com/v8EkYUVNoB
— Atlantic Records (@AtlanticRecords) January 29, 2018
मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार
अभिनेत्री कैरी फिशर और गायक लियोनार्ड कोहेन को मरणोपरांत 2018 ग्रैमी पुरस्कारों से नवाजा गया है। 'स्टार वार्स' श्रृंखला की फिल्मों के लिए जानी जाने वाली फिशर ने 'द प्रिंसेस डायरिस्ट' के लिए पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता। फिशर का 27 दिसंबर 2016 को देहांत हो गया था।
दिग्गज कनाडाई गायक कोहेन जिनका पिछले साल नवंबर में 83 साल की उम्र में निधन हो गया था, उन्हें 'यू वॉन्ट इट डार्कर' के लिए सर्वश्रेष्ठ रॉक प्रस्तुति का पुरस्कार मिला।
लास वेगास में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
समारोह में पिछले साल लास वेगास में हुई गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई। कंट्री गायकों मैरेन मॉरिस, एरिक चर्च और ब्रदर्स ओसबोर्न ने एरिक क्लैप्टन के ग्रैमी विजेता गाने 'टीयर्स इन हैवन' गाकर मृतकों को याद किया।
गौरतलब है कि पिछले साल रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल में एक शख्स ने होटल की 32वीं मंजिल से लोगों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई थी, इस घटना में 58 लोग मारे गए थे।
ये है विजेताओं की पूरी लिस्ट
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- एलीसिया कारा
सॉन्ग ऑफ द ईयर- दैट्स वॉट आई लाइक (ब्रूनो मार्स)
बेस्ट म्यूजिक वीडियो- हंबल, केंड्रिक लैमर
बेस्ट कंट्री एल्बम- Broken Halos
बेस्ट रॉक एल्बम- अ डीपर अंडरस्टैंडिंग, द वार ऑन ड्रग्स
बेस्ट रैप एल्बम- डैम, केंड्रिक लैंमर
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- एड शेरीन (शेप ऑफ यू)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- एड शेरीन
बेस्ट अमेरिकान एल्बम- The Nashville Sound
बेस्ट R&B परफॉर्मेंस- दैट्स वॉट आई लाइक (ब्रूनो मार्स)
बेस्ट रैप सॉन्ग - हंबल, केंड्रिक लैमर
बेस्ट रैप/सॉन्ग कोलाब्रेशन - लोयालटी, केंड्रिक लैमर, रिहाना
इसे भी पढ़ें: 'शेप ऑफ़ यू सिंगर' एड शीरन ने अपनी बचपन की दोस्त से की सगाई, शेयर की तस्वीर
Source : News State Bureao
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us