ग्रैमी अवॉर्ड विजेता बियॉन्से ने 'द लायन किंग' में दी अपनी आवाज

अपनी फिल्म 'द लायन किंग' में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका बियॉन्से का हिस्सा बनने को लेकर जॉन काफी खुश व उत्साहित हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता बियॉन्से ने 'द लायन किंग' में दी अपनी आवाज

(फाइल फोटो)

फिल्म निर्माता जॉन फेवरोऊ (Jon Favreau), नॉलेस-कार्टर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने कहा है कि यह देखना उत्साहवर्धक है कि ग्रैमी विजेता गायिका ने उनकी फिल्म 'द लायन किंग' में कैसा संगीतमय तत्व जोड़ दिया है. बियॉन्से ने 'द लायन किंग' में सिम्बा के बचपन की दोस्त नाला के किरदार को अपनी आवाज दी है जो बाद में उसकी लव इंटरेस्ट बन जाती है.

Advertisment

अपनी फिल्म 'द लायन किंग' में ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका बियॉन्से का हिस्सा बनने को लेकर जॉन काफी खुश व उत्साहित हैं. फेवरोऊ ने एक बयान में कहा कि जब आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं जो नाला की भूमिका के वर्णन को लेकर उत्साहित हो, खासकर इसके संगीत प्रदर्शन से तो फिर बियॉन्से इसके लिए अपने आप में उत्कृष्ट हैं.

यह भी पढ़ें- करिश्मा ने बिकनी में शेयर की फोटो तो फैंस ने किया ट्रोल कहा- 'शर्म करो'

फेवरोऊ ने यह भी कहा कि वह उनके संगीत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. यह फिल्म भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. फिल्म में डोनाल्ड ग्लोवर ने सिम्बा के किरदार को अपनी आवाज दी है.

Source : IANS

ashish vidyarthi Shreyas Talpade Sanjay Mishra Jon Favreau Beyonce The Lion King movie
      
Advertisment