Golden Awards 2018: पहली बार किसी अश्वेत महिला को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, पढ़ें पूरी विनर लिस्ट
बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में 75वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो आयोजित हुआ। यह रंगीन शाम कई सितारों से भरी रही। इस अवॉर्ड शो को जाने माने कॉमेडियन सेथ मेयर्स ने होस्ट किया है।
बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में 75वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो आयोजित हुआ। यह रंगीन शाम कई सितारों से भरी रही। इस अवॉर्ड शो को जाने माने कॉमेडियन सेथ मेयर्स ने होस्ट किया है।
बेवर्ली हिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में 75वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड शो आयोजित हुआ। यह रंगीन शाम कई सितारों से भरी रही। इस अवॉर्ड शो को जाने माने कॉमेडियन सेथ मेयर्स ने होस्ट किया है। कॉमेडियन सेठ मेयर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हॉलीवुड के यौन उत्पीड़न स्कैंडल पर चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज के साथ शो की शुरुआत की।
Advertisment
अवार्ड जीतने वालों की लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है निकोल किडमैन का, जिन्हें बेस्ट एक्टर (फीमेल) अवॉर्ड मिला है। एलिजाबेथ मॉस को बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) मिला तो बेस्ट एक्टर (ड्रामा) अवॉर्ड स्टर्लिंग ब्राउन को मिला। इस शो ने गेम ऑफ थ्रोन्स, दि क्राउन और स्ट्रेंजर थिंग्स को पीछे छोड़ते हुए 'दि हैंडमेड्स टेल' ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया।
बिग लिटिल लाइज' के एलेग्जेंडर स्कार्सगार्ड को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। 'दि शेप ऑफ वॉटर' के लिए एलेक्जेंडर डेसप्लेट को ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड दिया गया।
बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी) का अवॉर्ड हैंडसम और टैलेंटेड जेम्स फ्रैंको के नाम रहा। इनके अलावा बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर कैटेगरी का अवॉर्ड 'दि ग्रेटेस्ट शो मैन' के लिए बेंज पासेक और जस्टिन पॉल के नाम रहा।
6. भारतीय मूल के अभिनेता अजीज अंसारी को म्यूजिकल/कॉमेडी श्रेणी में टेलीविजन सीरिज ‘द मास्टर ऑफ नन’ में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला हैं।
इस बार का गोल्डन ग्लोब लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड ओपरा विनफ्रे को मिला है गोल्डन अवार्ड्स में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अश्वेत महिला को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है।
बता दें कि गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की शुरूआत 1944 में हुई थी और इस अवॉर्ड समारोह को वर्ल्डवाइड करीब 167 देशों में ब्रॉडकास्ट किया जाता है।
Everyone stopped to listen to @Oprah’s de Mille speech. This is her moment, and one day, others who listened to her words tonight will make everyone stop to listen too. #GoldenGlobespic.twitter.com/8tMVlqcUxl