'बॉडीगार्ड' के लिए रिचर्ड मैडेन ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

'गेम ऑफ थ्रोन्स' अभिनेता पुरस्कार समारोह में टक्सीडो पहने काफी आकर्षक लग रहे थे.

'गेम ऑफ थ्रोन्स' अभिनेता पुरस्कार समारोह में टक्सीडो पहने काफी आकर्षक लग रहे थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'बॉडीगार्ड' के लिए रिचर्ड मैडेन ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

रिचर्ड मैडेन

अभिनेता रिचर्ड मैडेन को नेटफ्लिक्स के हिट शो 'बॉडीगार्ड' के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है. यह रिचर्ड का पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड है. उन्होंने जैसन बेटमैन (ओजार्क), स्टीफन जेम्स (होमकमिंग), बिली पॉर्टर (पोज) और मैथ्यू रिज (द अमेरिकंस) को पछाड़कर टेलीविजन श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया है.

Advertisment

'गेम ऑफ थ्रोन्स' अभिनेता पुरस्कार समारोह में टक्सीडो पहने काफी आकर्षक लग रहे थे. उन्होंने पुरस्कार जीतने पर खुशी जताते हुए कहा, "एचएफपीए आपका बहुत धन्यवाद. मुझे काफी खुशी हो रही है."

छह एपिसोड वाले राजनीतिक थ्रिलर 'बॉडीगार्ड' में मैडेन डेविड बड के किरदार में थे. उन्होंने पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से पीड़ित एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया, जिन्हें ब्रिटेन की गृह मंत्री जूलिया मोटांग (कीली हॉस) की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है. शो 'द अमेरिकंस' ने हालांकि 'बॉडीगार्ड' को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ टीवी ड्रामा श्रृंखला का पुरस्कार हासिल किया है.

इस अवॉर्ड शो में रोमा के लिए अल्फांसो को नॉमिनेट किया गया है. ग्रीन बुक के लिए पीटर फेरली को नॉमिनेट किया गया. ड्रामा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में ग्लेन क्लोज को नॉमिनेट किया गया है. ए स्टार इज बोर्न फिल्म के लिए लेडी गागा को नॉमिनेट किया गया.

माइकल ने 'द कोमिंक्सकी मेथड' के लिए टेलीविजन सीरीज - म्यूजिकल या कॉमेडी की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार जीता है. उन्होंने साशा बैरोन कोहेन (हू इज अमेरिका), जिम कैरी (किडिंग), डोनाल्ड ग्लोवर (एटलांटा) और बिल हेडर (बैरी) को पछाड़कर यह पुरस्कार हासिल किया है.

एंडी सैमबर्ग और सैंड्रा ओह की मेजबानी में 76वां गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह रविवार को यहां द बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित हुआ था. इस समारोह में 'स्पाइडर मैन : इंटू द स्पाइडर-वर्स' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Richard Madden Golden Globes Golden Globes 2019 best actor award for Bodyguard
      
Advertisment