भारतीय मूल के अमेरिकी कलाकार अजीज अंसारी ने 'मास्टर ऑफ नन' के लिए 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया।
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में आम से लेकर खास लोगों को एक मंच पर लाने वाला बहुचर्चित #meetoo कैंपेन भी खूब छाया रहा। भारतीय मूल के हॉलीवुड ऐक्टर-कॉमेडियन अजीज अंसारी पर उनकी महिला मित्र ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
एक महिला ने हाल में अंसारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अंसारी ने आरोप लगाने वाली महिला को पिछले साल डेट किया था।
इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कॉमेडियन ने दावा किया कि उनके बीच जो कुछ भी हुआ उसमें महिला की सहमति थी।
और पढ़ें: 'बिग बॉस 10' विनर की हुई बॉलीवुड में एंट्री, नवाजुद्दीन की हीरोइन के साथ करेंगे रोमांस
ब्रुकलिन की एक 23 वर्षीया फोटोग्राफर ने एक इंटरव्यू में अंसारी यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाय था।
अंसारी ने कहा, 'पिछले साल सितंबर में, मैं पार्टी में एक महिला से मिला और हमने अपने नंबर एक्सचेंज किए। आपस में बात करने के बाद हम डेट पर गए। डिनर के बाद हमारे बीच कुछ सेक्शुअल ऐक्टिविटी भी हुई लेकिन यह सब आपसी सहमति से हुआ था।'
बता दें कि अंसारी का दूसरा गोल्डन ग्लोब नामांकन और पहली जीत है। इससे पहले 2016 में उन्हें 'मास्टर ऑफ नन' के लिए ही नामांकित किया गया था।
और पढ़ें: वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ जारी हुआ समन
Source : News Nation Bureau