Golden Globe Awards: भारतीय मूल के अजीज अंसारी ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

भारतीय मूल के अमेरिकी कलाकार अजीज अंसारी ने 'मास्टर ऑफ नन' के लिए 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Golden Globe Awards: भारतीय मूल के अजीज अंसारी ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

कलाकार अजीज अंसारी

भारतीय मूल के अमेरिकी कलाकार अजीज अंसारी ने 'मास्टर ऑफ नन' के लिए 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में टेलीविजन सीरीज - म्यूजिकल/कॉमेडी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया है। 

अंसारी ने रविवार रात को समारोह के दौरान पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, 'मुझे सचमुच नहीं लग रहा था कि मैं जीतूंगा क्योंकि सभी वेबसाइट्स कह रही थीं कि मैं हार जाऊंगा। साथ ही मुझे यह पुरस्कार जीतने की बेहद खुशी है क्योंकि लगातार दो बार हार जाने पर सचमुच बेहद निराशा होती।'

यह अंसारी का दूसरा गोल्डन ग्लोब नामांकन और पहली जीत है। इससे पहले 2016 में उन्हें 'मास्टर ऑफ नन' के लिए ही नामांकित किया गया था।

Advertisment

अंसारी ने 'मास्टर ऑफ नन' के साथी कलाकारों और टीम के अन्य सदस्यों और अपने माता-पिता के साथ ही हॉलीवुड फॉरन प्रेस को धन्यवाद दिया।

भारतवंशी अमेरिकी अभिनेता ट्विटर के माध्यम से अंसारी को जीत की बधाई दी।

Aziz Ansari golden globe award
      
Advertisment