/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/19/godjeela-13.jpg)
गोडजिला (ट्विटर)
फिल्म 'गोडजिला' और 'कॉन्ग-द स्कल आईलैंड' की वैश्विक कामयाबी के बाद सीरीज की अगली फिल्म 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मोंस्टर्स' भारत में 31 मई को रिलीज होगी. यह फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी.
फिल्म के निर्देशक माइकल डौगर्टी से पूछे जाने पर कि इस बार फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है, उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे साथी लेखक जैक शील्ड्स ने गोडजिला, द मुटोज, मोथरा, रोडान, किंग घिदोराह को सुपर प्रजाति के रूप में पेश किया है. "
Warner Bros to release #Godzilla2: #KingOfTheMonsters on 31 May 2019... In #English, #Hindi, #Tamil and #Telugu... Poster: pic.twitter.com/YEDaPoxECw
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2019
उन्होंने कहा, "इन प्राणियों को प्राचीन देवताओं की तरह पूजा जाता था, इनकी वजह से ही हमें ड्रैगन, दानव और टाइटन की कहानियां सुनने को मिलती हैं. अगर आप विश्व की सभी संग्रहित प्रचीन कहानियों को पढ़ेंगे तो आप जान पाएंगे कि करीब सारी कहानियां दानवों पर लिखी गई हैं."