Advertisment

भारत में इस दिन रिलीज होगी 'गोडजिला-2', लौट आया है King Of The Monsters

यह फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
भारत में इस दिन रिलीज होगी 'गोडजिला-2', लौट आया है King Of The Monsters

गोडजिला (ट्विटर)

Advertisment

फिल्म 'गोडजिला' और 'कॉन्ग-द स्कल आईलैंड' की वैश्विक कामयाबी के बाद सीरीज की अगली फिल्म 'गोडजिला 2 : किंग ऑफ द मोंस्टर्स' भारत में 31 मई को रिलीज होगी. यह फिल्म अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी.

फिल्म के निर्देशक माइकल डौगर्टी से पूछे जाने पर कि इस बार फिल्म से क्या उम्मीद की जा सकती है, उन्होंने कहा, "मैंने और मेरे साथी लेखक जैक शील्ड्स ने गोडजिला, द मुटोज, मोथरा, रोडान, किंग घिदोराह को सुपर प्रजाति के रूप में पेश किया है. "

उन्होंने कहा, "इन प्राणियों को प्राचीन देवताओं की तरह पूजा जाता था, इनकी वजह से ही हमें ड्रैगन, दानव और टाइटन की कहानियां सुनने को मिलती हैं. अगर आप विश्व की सभी संग्रहित प्रचीन कहानियों को पढ़ेंगे तो आप जान पाएंगे कि करीब सारी कहानियां दानवों पर लिखी गई हैं."

INDIA Godzilla 2: King Of The Monsters Godzilla 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment