अभिनेत्री जेमा एटकिंसन ने निंदा करने वालों को करार जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें अपने हट्टे-कट्टे व मजबूत शरीर पर गर्व है।
'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, जेमा कहती हैं कि अपने शरीर को लेकर उनका आत्मविश्वास कुछ ऐसा है जिससे वह अपने बच्चों को देना चाहेंगी जब वह मां बनेंगी।
जेमा ने समाचार पत्र 'द सन' को बताया, 'मुझे मजबूत लगना पसंद है। मेरे परिवार में सभी महिलाएं लंबी-चौड़ी और मजबूत हैं। मुझे यह पसंद है, यह बहुत अच्छा है। अगर मेरी एक बेटी होगी तो मैं उसे अपने शरीर पर गर्व और शक्तिशाली महसूस करना सिखाउंगी।'
और पढ़ें: सनी लियोनी की फिल्म 'तेरा इंतजार' का पोस्टर रिलीज
Source : IANS