Advertisment

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 'द माउंटेन' शादी के बंधन में बंधे, सोशल मीडिया पर शेयर की ये खास फोटो

यह प्रेमी जोड़ा 2017 से साथ है, जो कनाडा में एक बार में मिला था। जहां केल्सी बैरा के तौर पर काम करती थीं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 'द माउंटेन' शादी के बंधन में बंधे, सोशल मीडिया पर शेयर की ये खास फोटो

पत्नी केल्सी के साथ थॉर जॉर्नसन (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisment

'गेम ऑफ थ्रोन्स' में 'द माउंटेन' की भूमिका निभाने वाले अभिनेता थॉर जॉर्नसन ने अपनी पुरानी महिला मित्र केल्सी हेंसन से कुछ दिनों पहले शादी कर ली है।

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, थॉर (29) ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के सामने अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसकी घोषणा की।

जॉर्नसन ने इसके साथ लिखा, 'यह बहुत खुशी की बात है कि मैं केल्सी मोर्गन हेंसन को अपनी पत्नी बुलाउंगा। इस सुंदर महिला को मैं जीवन भर साथ रखूंगा। मैं भविष्य के रोमांच को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जो हम साथ-साथ बिताएंगे। हमने हाल ही में शादी की है।'

ये भी पढ़ें: इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत के ईमेल जारी कर बताई 'मिस यू-किस यू' की पूरी कहानी

ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में 'द माउंटेन' को डैपर सूट और टाई पहने देखा जा सकता है, वहीं हेंसन दुल्हन के सफेद गाउन में नजर आ रही हैं।

यह प्रेमी जोड़ा 2017 से साथ है, जो कनाडा में एक बार में मिला था। जहां केल्सी बैरा के तौर पर काम करती थीं। दावा किया गया है कि 5.2 फुट की हेंसन ने 6.9 फुट के जॉर्नसन से उनके साथ तस्वीर लेना का आग्रह किया, जिसके बाद उनका प्रेम परवान चढ़ने लगा।

Source : IANS

thor bjornsson he Mountain game of thrones Kelsey Henson
Advertisment
Advertisment
Advertisment