New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/02/sophie-99.jpg)
सोफी टर्नर( Photo Credit : फोटो- @sophiet Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोफी टर्नर( Photo Credit : फोटो- @sophiet Instagram)
फेमस टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Game of Thrones) स्टार सोफी टर्नर (Sophie Turner) को अपने पॉप स्टार पति जो जोनस (Joe Jonas) के साथ क्वारंटीन में रहना अच्छा लग रहा है. 'एसशोबिजडॉटकॉम' के मुताबिक, कथित रूप से अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने 'कॉनन एट होम' के ल्एि कॉनन ओ'ब्रायन को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है कि वह कोरोना संकट के समय में कैसे रह रही हैं.
यह भी पढ़ें: तबलीगी जमात पर आया फिल्मी सितारों का रिएक्शन, बोले- मिलिट्री की जरूरत है...
सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने यह पूछे जाने पर कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को कैस मैनेज कर रही हैं उन्होंने कहा, 'मुझे यह अच्छा लग रहा है. मैं एक अंतर्मुखी महिला हूं, मैं एक घर पर रहना पसंद करती हूं अगर मैं पूरे दिन घर पर रह सकती हूं तो रहूंगी, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा है.''
यह भी पढ़ें: Birthday Special: शादी से पहले अजय देवगन ने तोड़े थे इन एक्ट्रेसेस के दिल, एक ने तो खाया था जहर!
View this post on InstagramHappiness begins with you, bub 🌹
A post shared by Sophie Turner (@sophiet) on
सोफी टर्नर (Sophie Turner) का कहना है कि फिलहाल सब कुछ उनके पक्ष में काम कर रहा है. सोफी टर्नर (Sophie Turner) ने कहा, 'जो और मैं .. सब कुछ मेरे पक्ष में काम करता मालूम पड़ रहा है क्योंकि जो को लोगों से मिलना-जुलना बहुत पंसद है और मुझे उन्हें अपने साथ वक्त बिताने के लिए घर पर रोके रहने में मशक्कत करनी पड़ रही है. उनके लिए यह जेल की तरह है, लेकिन मेरे लिए बहुत अच्छा है.'
Source : IANS/News Nation Bureau