'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 7वें सीजन का करना होगा इंतजार, लेकिन फैंस के लिए है ये खुशखबरी

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सातवें सीजन का प्रीमियर 16 जुलाई को होगा। भारत में यह स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा।

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सातवें सीजन का प्रीमियर 16 जुलाई को होगा। भारत में यह स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'गेम ऑफ थ्रोन्स' के 7वें सीजन का करना होगा इंतजार, लेकिन फैंस के लिए है ये खुशखबरी

पीटर डिंकलेज, एमीलिया क्लार्क और किट हैरिंगटन (फाइल फोटो)

अभिनेत्री एमीलिया क्लार्क, अभिनेता पीटर डिंकलेज और किट हैरिंगटन ने कहा कि वे 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के आगामी सातवें सीजन में अधिक समय तक पर्दे पर रहेंगे। वेबसाइट 'इडब्लू डॉट कॉम' के मुताबिक, इस बार वे अधिक समय तक दिखाई देंगे, क्योंकि अधिक किरदारों को मार दिया गया है।

Advertisment

क्लार्क ने कहा, 'जब मैंने पहले सीजन की स्क्रिप्ट पढ़ी तो सोचा कि मुझे अधिक पंक्तियां याद करनी होंगी। हम काफी समय से फिल्म बना रहे हैं। मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा।'

ये भी पढ़ें: 'वॉर मशीन' के प्रमोशन के लिए भारत पहुंचे हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट, शाहरुख खान से करेंगे मुलाकात

डिंकलेज ने कहा, 'मैंने इस सीजन के लिए अधिक दिनों तक काम किया है।' वहीं हैरिंगटन ने कहा, 'सभी को केक का बड़ा हिस्सा मिला है।'

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सातवें सीजन का प्रीमियर 16 जुलाई को होगा। भारत में यह स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा। इसके 2018 में प्रसारित होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स': जानिये, सचिन तेंदुलकर की सफलता के पीछे छिपी कहानी के बारें में

Source : IANS

game of thrones Emilia Clarke peter dinklage
Advertisment