Justin Bieber के कॉन्सर्ट के दौरान हुई गोलीबारी, हॉलीवुड की कई हस्तियां घायल

हॉलीवुड के जाने माने और बेहतरीन सिंगर Justin Bieber के कॉन्सर्ट के बाहर अचानक हुई गोलीबारी से भगदड़ मच गई. जिस वक्त ये किस्सा हुआ उस वक्त हॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां वहाँ शामिल थीं.

हॉलीवुड के जाने माने और बेहतरीन सिंगर Justin Bieber के कॉन्सर्ट के बाहर अचानक हुई गोलीबारी से भगदड़ मच गई. जिस वक्त ये किस्सा हुआ उस वक्त हॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां वहाँ शामिल थीं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
image  1

Justin Bieber के कॉन्सर्ट में बरसी गोलियां, कई हॉलीवुड हस्तियां घायल ( Photo Credit : Social Media)

America से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हॉलीवुड के जाने माने और बेहतरीन सिंगर Justin Bieber के कॉन्सर्ट के बाहर अचानक गोलीबारी हुई जिसके बाद वहाँ भयंकर भगदड़ मच गई. ये हादसा कल सुबह हुआ. जिस वक्त ये किस्सा हुआ उस वक्त हॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां वहाँ शामिल थीं. इतना ही नहीं, इस गोलीबारी में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए जिनमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल थे. गनीमत ये रही कि सभी को समय रहते हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया. आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Alia और Ranbir के बीच आई दीवार! आर-पार से मिलता दिखा कपल

अमेरिका (America) के लॉस एंजिलिस में गायक जस्टिन बीबर (Singer Justin Bieber) के कंसर्ट के बाद एक रेस्तरां में आयोजित पार्टी के बाहर गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के अधिकारी ने (Firing After Justin Bieber Concert) पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शनिवार दोपहर को जारी बयान में बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने वहां दो पीड़ितों को पाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बयान के अनुसार, दो अन्य पीड़ित स्वयं अस्पताल पहुंचे. सभी चारों पीड़ितों की हालत स्थिर है. वहीं, इस घटना के दौरान मशहूर रैपर कोडेक ब्लैक उर्फ बिल कैपरी (Kodak Black aka Bill Capri) भी वहां मौजूद थे.   

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि जब रेस्तरां के बाहर गोलीबारी हुई, उस समय 'कोडेक ब्लैक' लोगों के एक समूह के साथ फोटो खिंचवा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक घटना में घायल हुए लोगों में शामिल हैं. इस दुर्घटना में उनके घायल होने की खबर भी सामने आई है. बता दें कि, इस कार्यक्रम में जिन जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया था, उनमें जेफ बेजोस (Jeff Bezos), उनकी प्रेमिका लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez), अभिनेता एंथनी रामोस (Anthony Ramo) और टोनी गोंजालेज (Tony Gonzalez) शामिल थे.

हॉलीवुड रिपोर्ट्स की मानें तो, बीबर और उनकी पत्नी हेली बाल्डविन (Hailey Bieber), ड्रेक (Drake), क्लोए करदाशियां (Khloé Kardashian) और टोबे मागुइरे (Tobey Maguire) समेत मनोरंजन जगत की कई हस्तियों को पार्टी के बाद रेस्तरां में जाते देखा गया था. जिन तीन पीड़ितों की पहचान हुई है, उनकी उम्र 19, 24 और 60 साल है. ऐसा कहा जा रहा है कि रात के 2:45 बजे अचानक लड़ाई हो गई थी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में 24 साल के कोडक ब्लैक घायल हुए हैं. कई राउंड फायर किए गए थे. जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. दो को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस विभाग ने तीसरे व्यक्ति को घटनास्थल से दूर ले जाने के बाद अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना ने किया खुलासा,अगर ना आती फिल्मों में तो संभालती पापा का बिजनेस

बता दें कि, सभी पीड़ितों की हालत स्थिर बनी हुई है. घटना के पीछे छिपे संदिग्धों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है और मामले में जांच अब भी जारी है. बीती रात हुए आयोजनों में बीबर ने आधे घंटे तक परफॉर्म किया है. इस दौरान करीब 1500 लोग मौजूद थे. आधी रात को कार्यक्रम खत्म हुआ था.

bollywood latest news hindi World News bollywood latest news entertainment justin bieber latest news news-nation news nation bollywood Justin Bieber justine bieber concert firing justin bieber concert justin bieber songs
Advertisment