Advertisment

'Goodfellas' एक्टर Ray Liotta का निधन, शोक में डूबा सिनेमाजगत

रे लियोटा (Ray Liotta) के निधन से सिनेमाजगत में गम का माहौल है. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी रे लियोटा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ray  1

'Goodfellas' एक्टर Ray Liotta का निधन( Photo Credit : फोटो- @variety Twitter)

Advertisment

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है. मशहूर अभिनेता रे लियोटा (Ray Liotta) का निधन हो गया है. 'गुडफेलाज' और 'फील्ड ऑफ ड्रीम्स' में यादगार भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले महान अभिनेता रे लियोटा 67 वर्ष के थे. रे लियोटा (Ray Liotta) के निधन से सिनेमाजगत में गम का माहौल है. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी रे लियोटा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रेस्ट इन पीस हमारे हीरो!! आप जल्दी चले गए.'

यह भी पढ़ें: फिल्म 'Prithviraj' के साथ जुड़ा एक और विवाद, पृथ्वीराज चौहान की जाति पर जंग बढ़ी

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक्टर की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

publive-image

अर्जुन कपूर ने भी रे लियोटा को श्रद्धांजलि दी है.

publive-image

हॉलीवुड एक्ट्रेस कैरी वॉशिंगटन ने रे लियोटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'शुरू से ही रे हमेशा इतने सहायक, इतने दयालु, इतने ईमानदार और इतने प्रतिभाशाली थे. मैं हमेशा सुपर फैन रहूंगी. उन सभी को याद किया जाएगा जो उसे जानते और प्यार करते थे. रेस्ट इन पीस.'

अमेरिकी एक्टर जोय ने लिखा, 'सैमी डेविस के रूप में डॉन चीडल के साथ डीन मार्टिन और सिनात्रा के रूप में रे लिओटा का किरदार निभाना मेरे करियर की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था. 
आर. आई. पी. प्रिय रे लियोटा.' बता दें कि रे लियोटा (Ray Liotta) 'हैनिबल', 'स्मोकिन एसेज', 'किलिंग देम सॉफ्टली' और 'द प्लेस बियॉन्ड द पाइन्स' जैसी अनेक हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा चुके थे.

Source : News Nation Bureau

actor ray liotta death actor ray liotta film goodfellas
Advertisment
Advertisment
Advertisment