/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/27/ray-1-25.jpg)
'Goodfellas' एक्टर Ray Liotta का निधन( Photo Credit : फोटो- @variety Twitter)
हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है. मशहूर अभिनेता रे लियोटा (Ray Liotta) का निधन हो गया है. 'गुडफेलाज' और 'फील्ड ऑफ ड्रीम्स' में यादगार भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले महान अभिनेता रे लियोटा 67 वर्ष के थे. रे लियोटा (Ray Liotta) के निधन से सिनेमाजगत में गम का माहौल है. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी रे लियोटा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रेस्ट इन पीस हमारे हीरो!! आप जल्दी चले गए.'
यह भी पढ़ें: फिल्म 'Prithviraj' के साथ जुड़ा एक और विवाद, पृथ्वीराज चौहान की जाति पर जंग बढ़ी
Rest in peace our hero !! Gone too soon !! 🙏 https://t.co/Df71f0NUxF
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 26, 2022
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक्टर की तस्वीर के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अर्जुन कपूर ने भी रे लियोटा को श्रद्धांजलि दी है.
हॉलीवुड एक्ट्रेस कैरी वॉशिंगटन ने रे लियोटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'शुरू से ही रे हमेशा इतने सहायक, इतने दयालु, इतने ईमानदार और इतने प्रतिभाशाली थे. मैं हमेशा सुपर फैन रहूंगी. उन सभी को याद किया जाएगा जो उसे जानते और प्यार करते थे. रेस्ट इन पीस.'
From the beginning Ray was always so supportive, so kind, so honest, and so talented. I will always be a super fan. He will be missed by all who knew and loved him. Rest In Peace #RayLiottapic.twitter.com/P6T4tPtpKc
— kerry washington (@kerrywashington) May 26, 2022
अमेरिकी एक्टर जोय ने लिखा, 'सैमी डेविस के रूप में डॉन चीडल के साथ डीन मार्टिन और सिनात्रा के रूप में रे लिओटा का किरदार निभाना मेरे करियर की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था.
आर. आई. पी. प्रिय रे लियोटा.' बता दें कि रे लियोटा (Ray Liotta) 'हैनिबल', 'स्मोकिन एसेज', 'किलिंग देम सॉफ्टली' और 'द प्लेस बियॉन्ड द पाइन्स' जैसी अनेक हॉलीवुड फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा चुके थे.
Source : News Nation Bureau