फिल्म 'बैक टू द फ्यूचर' की अभिनेत्री एल्सा रेवन का निधन

दिवंगत अभिनेत्री एल्सा रेवन (Elsa Raven) ने 'बैक टू द फ्यूचर' में उस महिला का किरदार निभाया था, जो लोगों से क्लॉक टावर बचाने का आग्रह करती है

दिवंगत अभिनेत्री एल्सा रेवन (Elsa Raven) ने 'बैक टू द फ्यूचर' में उस महिला का किरदार निभाया था, जो लोगों से क्लॉक टावर बचाने का आग्रह करती है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
elsa revan

हॉलीवुड एक्ट्रेस एल्सा रेवन का निधन( Photo Credit : फोटो- IANS)

'बैक टू द फ्यूचर' और 'टाइटैनिक' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री एल्सा रेवन (Elsa Raven) का निधन हो गया. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रेवन का निधन 91 साल की उम्र में हो गया. दिवंगत अभिनेत्री एल्सा रेवन (Elsa Raven) ने 'बैक टू द फ्यूचर' में उस महिला का किरदार निभाया था, जो लोगों से क्लॉक टावर बचाने का आग्रह करती है. वहीं 'द एमिटीविल हॉरर' में घर बेचने वाली रियॉल्टर के रूप में नजर आई थी. हालांकि 'टाइटैनिक' में इडा स्ट्रॉस के रूप में उनके अधिकांश दृश्यों को एडिट कर दिया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑरिजिनल जेम्स बॉन्ड शॉन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन

एल्सा रेवन (Elsa Raven) को आखिरी बार साल 2011 की फिल्म 'आंसर टू नथिंग' में देखा गया था. टेलीविजन पर वह 'सीनफील्ड' में नजर आई थीं, इसके अलावा 'द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर' के एक एपिसोड में भी उन्होंने काम किया था. उन्होंने शो आमीन में इंगा मेड और साल 1997 से 1990 के बीच प्रसारित होने वाले वाइजगाय में कालोर्टा टेरानोवा की भूमिका निभाई थी.

Source : IANS

Elsa raven
      
Advertisment