logo-image

लिली सिंह ने बताया कैसे उन्हें ड्रयू बैरीमोर से मिली प्रेरणा

लिली सिंह (Lilly Singh) ने ये बात तब कही जब ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) ने उन्हें बताया कि वह इस बात को पसंद करती हैं कि लिली 'अपने घर से ही एक नया शो कर रही हैं'

Updated on: 31 Mar 2021, 10:45 AM

highlights

  • लिली सिंह 'द ड्रयू बैरीमोर शो' में पहुंची थीं
  • शो के दौरान लिली सिंह ने कई खुलासे किये
  • लिली ने बताया कि उन्हें ड्रयू बैरीमोर से प्रेरणा मिली है

 

नई दिल्ली:

भारतीय-कनाडाई कॉमेडियन लिली सिंह (Lilly Singh) ने कहा है कि उन्हें हॉलीवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) से प्रेरणा मिलती है. लिली सिंह (Lilly Singh) ने ये बात तब कही जब ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) ने उन्हें बताया कि वह इस बात को पसंद करती हैं कि लिली 'अपने घर से ही एक नया शो कर रही हैं.' हॉलीवुड स्टार ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) लिली सिंह (Lilly Singh) के लोकप्रिय शो के बारे में बात कर रही थी. ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) ने कहा, 'मैं आपके साथ बात करने के लिए बहुत उत्साहित थी क्योंकि एक महिला जो कॉमेडी से प्यार करती है, अपने काम से नए आयाम गढ़ रही है और दिखा रही है कि क्या कुछ संभव है. आपके लिए मेरे मन में प्रशंसा है और मुझे लगता है कि आप अविश्वसनीय हैं.'

यह भी पढ़ें: कनिका कपूर को याद आया कोविड पॉजिटिव आने के बाद का बुरा दौर

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lilly Singh (@lilly)

लिली सिंह (Lilly Singh) ने कहा कि यह बैरीमोर की 1999 की फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' से काफी प्रेरणा मिली है. लिली सिंह (Lilly Singh) ने कहा, 'जब मैं छोटी थी, तब मैने बैरीमोर की 1999 की फिल्म 'नेवर बीन किस्ड' देखी, जिसने मुझे प्रेरणा दी. आज मैं जो हूं वो इसी की वजह से हूं.' लिली सिंह (Lilly Singh) ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसका कारण है कि मैं दयालु हूं, साइबर बुलिंग के खिलाफ हूं. जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे वास्तव में इस चरित्र के कारण मेरे अंदर कुछ एहसास हुआ. आपके प्रदर्शन ने वास्तव में मुझे बहुत प्रेरणा दी है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lilly Singh (@lilly)

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के फैंस के लिए आई बुरी खबर, 'चेहरे' की रिलीज डेट टली

जी कैफे पर भारत में प्रसारित 'द ड्रयू बैरीमोर शो' पर दोनों हस्तियां बातचीत कर रही थीं. बता दें कि लिली सिंह (Lilly Singh) एक फेमस यूट्यूबर हैं. लिली सिंह (Lilly Singh) के यूट्यूब पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही लिली सिंह (Lilly Singh) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर भी उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लिली सिंह (Lilly Singh) इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए लगातार फैंस से जुड़ी रहती हैं.