/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/12/eminem-30.jpg)
रैपर एमिनेम( Photo Credit : फोटो- IANS)
हॉलीवुड के मशहूर रैपर एमिनेम (Eminem) ने एकेडमी अवॉर्ड्स 2020 (Oscars 2020) में 17 साल के बाद परफॉर्म कर सबको चौंका दिया. रैपर एमिनेम (Eminem) ने अपने 17 साल पहले ऑस्कर विजेता रहे गाना 'लूज योरसेल्फ' पर परफॉर्मेस दी. उन्होंने साल 2003 में निर्णय लिया था कि वह समारोह में अब हिस्सा नहीं लेंगे और उनका अवॉर्ड लुईस रेस्टो ने दिग्गज अभिनेत्री-गायिका बरबरा स्टैसेंड से लिया था.
वेरायटी डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में एमिनेम, जिनका वास्तविक नाम मार्शल माथेरस है, ने खुलासा कि किन परिस्थितियों में उन्होंने परफॉर्मेस दी.
यह भी पढ़ें: 'इंतजार नहीं हो रहा', सलमान खान के साथ काम करने पर बोलीं पूजा हेगड़े
Standing ovation for #Eminem' performing “lose yourself” at #Oscars#Oscars2020pic.twitter.com/klM84CQ59g
— MovieTITAN (@movie_titan) February 10, 2020
रैपर ने कहा, 'मुझे लगा कि तब मुझे यह करने का मौका नहीं मिल पाया था, शायद इस बार करना अच्छा रहेगा. पुराने दिनों की बात करें तो मुझे लगा नहीं था कि मुझे जीतने का मौका मिल सकता है और हमने बस ऑस्कर के कुछ सप्ताह पहले आयोजित ग्रैमी में रूट्स के 'लूज योरसेल्फ' पर परफॉर्मेस दी थी, हमें महसूस हुआ कि यह विचार अच्छा नहीं था. और साथ ही उस समय में युवा होने के नाते मुझे महसूस नहीं हुआ था कि एक शो से मुझे समझा जाएगा.'
यह भी पढ़ें: बिग बी ने शेयर की लता मंगेशकर और आशा भोंसले की तस्वीर, पहचानना है मुश्किल
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन फिर जब मुझे पता चला कि मैं जीत गया हूं, वह 'पागल करने वाला था' मुझे अहसास हुआ कि यह अवॉर्ड कितना वास्तविक और प्रामाणिक है, जब आप व्यक्त नहीं करते हैं, फिर भी जीतते हैं. यह मेरे लिए बहुत वास्तविक है.' वहीं उन्होंने बताया कि इस साल ऑस्कर में आकर वह काफी खुश हैं.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us