Advertisment

अब अमेरिका वापस लौटेगी ये फेमस एक्ट्रेस

लिंडसे लोहान (Lindsay Lohan) फिल्म 'अमंग द शैडोज' में नजर आएंगी, फिल्म 5 मार्च 2020 को रिलीज होगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अब अमेरिका वापस लौटेगी ये फेमस एक्ट्रेस

लिंडसे लोहान( Photo Credit : फोटो- @lindsaylohan Instagram)

Advertisment

हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान (Lindsay Lohan) का कहना है कि वह बतौर अभिनेत्री और गायिका अपने करियर को फिर से शुरू करने के लिए अमेरिका लौटने की योजना बना रही हैं. 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में इन दिनों ओमान के मस्कट में रह रहीं एक्ट्रेस लिंडसे लोहान (Lindsay Lohan) ने साल 2020 को लेकर अपनी योजना के बारे में बात की.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने साल 2020 के लिए कोई संकल्प लिया है तो लिंडसे लोहान (Lindsay Lohan) ने कहा, 'हां, मैंने लिया है. मैं अपनी बहन को मैनेज कर रही हूं, इसलिए मैं वास्तव में खुद पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं और वह सब कुछ जो मैं अपने जीवन में कर सकती हूं, उस पर फोकस करना चाहती हूं और अमेरिका लौटकर शूटिंग फिर से शुरू कर सकती हूं जो मैं इस नए साल में जल्द कर रही हूं और, आप जानते हैं, बस उस जिंदगी को वापस पाना है.

जिसके लिए मैंने इतनी मेहनत की है और इसे अपने परिवार और आप लोगों के साथ साझा कर रही हूं. लिंडसे लोहान (Lindsay Lohan) फिल्म 'अमंग द शैडोज' में नजर आएंगी, फिल्म 5 मार्च 2020 को रिलीज होगी.

Source : IANS

Lindsay Lohan Lindsay Movies Lindsay Lohan Instagram
Advertisment
Advertisment
Advertisment