New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/12/ritawilson-47.jpg)
टॉम हैंक्स( Photo Credit : फोटो- @ritawilson Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टॉम हैंक्स( Photo Credit : फोटो- @ritawilson Instagram)
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी रीता विल्सन (Rita Wilson) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाए गए हैं. यह दंपति अभी ऑस्ट्रेलिया में है, जहां वे बाज लुहरमान की फिल्म, जो एल्विस प्रिसले की एक अनाम बायोपिक है. वह प्री-प्रोडक्शन के लिए शूट कर रहे थे. हैंक्स ने ट्वीट किया, 'रीता और मैं यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं. हमें थकान महसूस हुई, लगा जैसे जुकाम है, बदन दर्द है. ठंड लग रही थी और थोड़ा बुखार भी था. तब हमने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया जो पॉजीटिव आया.'
यह भी पढ़ें: इस फेमस प्रोड्यूसर ने किया था 80 से अधिक महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, मिली यह सजा
— Tom Hanks (@tomhanks) March 12, 2020
यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्लो मोशन Video, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) ने कहा कि मेडिकल टीम उनकी देखरेख में लग गई है. हॉलीवुड रिपोर्टर ने वार्नर ब्रदर्स के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन फिलहाल रोक दिया गया है क्योंकि कंपनी का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसमें कहा गया कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति का उपचार चल रहा है. दंपति के बेटे चेट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश में बताया कि उसके माता-पिता ठीक हैं और आवश्यक एहतियात बरत रहे हैं.
Source : Bhasha