Advertisment

'फ्रोजन 2' को आवाज देंगे रचेल और ब्राउन? जानें कब रिलीज होगी मूवी

एक्टर इवान रचेल और स्टर्लिग के. ब्राउन वॉल्ट डिज्नी की आगामी एनिमेटेड सीक्वल 'फ्रोजन 2' के किरदारों को आवाज देने को लेकर बातचीत चल रही है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'फ्रोजन 2' को आवाज देंगे रचेल और ब्राउन? जानें कब रिलीज होगी मूवी

फाइल फोटो

Advertisment

एक्टर इवान रचेल और स्टर्लिग के. ब्राउन वॉल्ट डिज्नी की आगामी एनिमेटेड सीक्वल 'फ्रोजन 2' के किरदारों को आवाज देने को लेकर बातचीत चल रही है।

बसाइट 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, 'फ्रोजन 2' का निर्देशन क्रिस बक और जेनिफर ली करेंगे, जिन्हें हाल ही में डब्ल्यूडीए (वॉल्ट डिज्नी एनीमेशन) को मुख्य क्रिएटिव हेड नियुक्त किया गया है।

यह पहली बार है, जब दोनों कलाकार एनिमेटेड किरदारों को अपनी आवाज देंगे। इससे पहले ब्राउन 'द एंग्री बर्ड 2' के किरदार को आवाज दे चुके हैं, जबकि वुड लुकास फिल्म की साल 2015 में आई एनिमेटेड फीचर फिल्म 'स्ट्रेंज मैजिक' के मुख्य किरदार मारियाने को अपनी आवाज दे चुके हैं।

'फ्रोजन 2' 27 नवंबर, 2019 को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: ऋतिक को कड़ी टक्कर देने के लिए टाइगर ऐसे कर रहे हैं तैयारी

Source : IANS

Evan Rachel Wood Frozen 2 Sterling K Brown
Advertisment
Advertisment
Advertisment