इंग्लिश एक्ट्रेस केट बेकिंस्ले ने पर्पल लॉन्जरी में फ्लॉन्ट की बॉडी

केट का यह पोस्ट उस साक्षात्कार के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि किस तरह से वह खुद को खुद से जोड़े रखती हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
इंग्लिश एक्ट्रेस केट बेकिंस्ले ने पर्पल लॉन्जरी में फ्लॉन्ट की बॉडी

केट बेकिंस्ले( Photo Credit : IANS Photos)

अभिनेत्री केट बेकिंस्ले ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए अपनी एक तस्वीर को साझा किया. इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई इस तस्वीर में 46 साल की यह अभिनेत्री एक गहरे पर्पल रंग के स्ट्रैपलेस टू-पीस में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. केट इसमें एक खुले दरवाजे के सामने खड़ी नजर आ रही हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड पर चढ़ा 'समलैंगिकता' का रंग, 5 जून को रिलीज होगी अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब'

पेरिस हिल्टन के जन्मदिन की पार्टी में केट के पूर्व पति लेन वाइसमैन को 'गॉसिप गर्ल' स्टार जेसिका जोह के करीब देखे जाने के बाद उन्होंने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया. केट का यह पोस्ट उस साक्षात्कार के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि किस तरह से वह खुद को खुद से जोड़े रखती हैं.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, वायरल हुई तस्वीर

उन्होंने कहा था, "मैं अपनी बॉडी से बहुत जुड़ी हुई हूं, ऐसे में अगर मुझे तनाव महसूस होता है, तो शायद मैं इसे शारीरिक तौर पर महसूस कर सकती हूं." इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वह हफ्ते में छह दिन वर्कआउट करती हैं और हाई-प्रोटीन डायट पर रहती हैं.

Source : IANS

Lingerie Entertainment News Hollywood actress Kate Beckinsley Hollywood News
      
Advertisment