Advertisment

शादी से 3 हफ्ते पहले रेस्लिंग स्टार जॉन सीना और निक्की बेला हुए अलग!

जॉन सीना और निक्की बेला ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इस जोड़े को आखिरी बार आठ अप्रैल को 'रेस्लमेनिया' में सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शादी से 3 हफ्ते पहले रेस्लिंग स्टार जॉन सीना और निक्की बेला हुए अलग!

जॉन सीना और निक्की बेला (फाइल फोटो)

Advertisment

रेस्लिंग स्टार और अभिनेता जॉन सीना और उनकी प्रेमिका निक्की बेला की राहें 6 साल के प्रेम प्रसंग के बाद अलग हो गई हैं।

यूएसमैगजीन डॉट कॉम के मुताबिक, डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के इस जोड़े ने अपनी सगाई तोड़ने का ऐलान किया है।

बयान के मुताबिक, 'यह फैसला मुश्किल था, लेकिन हमने एक-दूसरे से प्यार करने और सम्मान करने का वादा किया है। हम चाहते हैं कि आप इस समय हमारी निजता का सम्मान करेंगे।'

निक्की ने ट्विटर पर भी इसका ऐलान किया है। उन्होंने लिखा, 'फैसला लेना बहुत कठिन था। हम दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार बनाए रखेंगे। एक-दूसरे की हमेशा इज्जत करेंगे। हमने साथ में बहुत अच्छे पल बिताए हैं, जिनकी हम हमेशा इज्जत करेंगे।'

जोड़े ने पिछले साल सगाई की थी। 5 मई को इनकी शादी होने वाली थी। टीवी शो 'टोटल दिवाज' के प्रीव्यू में ही जोड़े के ब्रेकअप का अंदेशा हो गया था।

जॉन सीना और निक्की बेला ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। इस जोड़े को आखिरी बार आठ अप्रैल को 'रेस्लमेनिया' में सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया था।

ये भी पढ़ें: IPL 2018 Live: दिल्ली को हराकर जीत की राह पर आना चाहेगी KKR

Source : IANS

nikki bella John Cena
Advertisment
Advertisment
Advertisment