एक्ट्रेस एमिलिया ने बताई अपनी दिली इच्छा, क्रिसमस पर करना चाहती हैं ये काम

अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क ने इस बात का खुलासा किया है कि 'लास्ट क्रिसमस' की शूटिंग करते वक्त फिल्म की पटकथा लेखिका एम्मा थॉम्पसन संग उन्होंने खूब शराब पी थी.

अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क ने इस बात का खुलासा किया है कि 'लास्ट क्रिसमस' की शूटिंग करते वक्त फिल्म की पटकथा लेखिका एम्मा थॉम्पसन संग उन्होंने खूब शराब पी थी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एक्ट्रेस एमिलिया ने बताई अपनी दिली इच्छा, क्रिसमस पर करना चाहती हैं ये काम

एमिलिया क्लार्क( Photo Credit : फाइल फोटो)

अभिनेत्री एमिलिया क्लार्क ने इस बात का खुलासा किया है कि 'लास्ट क्रिसमस' की शूटिंग करते वक्त फिल्म की पटकथा लेखिका एम्मा थॉम्पसन संग उन्होंने खूब शराब पी थी. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, हीट मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में एमिलिया ने एम्मा संग काम करने के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'हमने साथ में ढेर सारी मस्ती की. हमने खूब शराब भी पी..और सिर्फ क्रिसमस मार्केट सीन में ही नहीं बल्कि अन्य जगहों में भी हमने ऐसा किया.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bala Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'बाला' का कब्जा, तीसरे वीक भी कमाई करोड़ों में

साल 2020 के लिए उनकी क्या इच्छाए हैं? इस बारे में पूछे जाने पर एमिलिया ने कहा, 'मैं काफी सारा कुछ करना चाहती हूं. मैं साल के हर दिन जिंदगी का जश्न मनाना चाहती हूं, जमकर पीना चाहती हूं और खुश रहना चाहती हूं और शायद थोड़ा-बहुत बन्जी जम्पिंग भी करना चाहूंगी! या शायद नहीं..अपनी योजनाओं के प्रति मैं मुखर हूं और बस अपने वक्त का आनंद लेना चाहती हूं.'

Hollywood News in Hindi Christmas Emila Clarke Last Christmas
      
Advertisment