/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/28/maninblack-93.jpg)
Men In Black International
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी का कहना है कि हॉलीवुड फिल्म 'मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल' के हिंदी संस्करण के लिए डबिंग करना आसान नहीं था. सिद्धांत और सान्या मल्होत्रा को हॉलीवुड फिल्म के हिंदी संस्करण में मुख्य किरदारों को आवाज देने के लिए अनुबंधित किया गया.
उन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ द्वारा निभाए गए किरदार को आवाज दी है जबकि सान्या ने अभिनेत्री टेसा थॉम्पसन के किरदार को आवाज दी है.
सिद्धांत ने बताया, "हेम्सवर्थ के किरदार को आवाज देना शानदार अनुभव था. उनकी आवाज बेहतरीन है, ऐसे में उनके किरदार को आवाज देना मुश्किल चुनौती थी. लेकिन मैंने भारतीय दर्शकों के लिए इसमें भारतीयता का पुट डाला है. यह एक मजेदार फिल्म होगी."
सिद्धांत फिल्म 'गली बॉय' में अपने बेहतरीन अभिनय कौशल का दम दिखा चुके हैं. हेम्सवर्थ की फिल्म 'मेन इन ब्लैक : इंटरनेशनल' को भारत में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया 14 जून को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में रिलीज करेगी. पहली 'मेन इन ब्लैक' फिल्म 1997 में आई थी. विल स्मिथ और टॉमी ली जोन्स मुख्य किरदार में थे.
Source : IANS