/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/25/frozen-97.jpg)
फिल्म फ्रोजन 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन( Photo Credit : फाइल फोटो)
वॉल्ट डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म 'फ्रोजन 2' (Frozen 2) ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में 19 करोड़ रुपये की कमाई की है. एक बयान के अनुसार, डिज्नी की एनीमेशन फिल्म, भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मात्र तीन दिन में 19.10 करोड़ रुपये का व्यापार किया है.
#Frozen2 is a success... Goes from strength to strength... Emerges big fav of kids/families... Crosses *lifetime biz* of #Frozen <₹ 2.8 cr> on *Day 1* itself... Fri 3.35 cr, Sat 7.10 cr, Sun 8.65 cr. Total: ₹ 19.10 cr Nett BOC. #India biz. All versions. Gross BOC: ₹ 22.74 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 25, 2019
'फ्रोजन 2' शुक्रवार को रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ का व्यापार किया था. वहीं शनिवार और रविवार को फिल्म ने अच्छा व्यापार किया. शनिवार को फिल्म ने 7.10 करोड़ और रविवार को 3.35 करोड़ कमाई की थी.
यह भी पढ़ें: रियान के बर्थडे पर जेनेलिया हुई इमोशनल, बेटे को दिया ये प्यार मैसेज
साल 2013 में आई फिल्म 'फ्रॉजेन' की सीक्वल फिल्म 'फ्रोजन 2' (Frozen 2), भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की गई है. फिल्म को क्रिस बक और जेनिफर ली ने निर्देशित किया है. एक काल्पनिक राज्य एरेनडेल की दो राजकुमारियों की कहानी बताती फिल्म 'फ्रोजन 2' (Frozen 2) को बच्चों के साथ-साथ बड़े भी काफी पसंद कर रहे हैं.
Source : आईएएनएस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us