/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/11/roman-24.jpg)
रोमन पोलेंस्की( Photo Credit : IANS)
एक फ्रांसीसी अभिनेत्री ने फिल्मकार रोमन पोलेंस्की पर उनके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, जब वह महज 18 साल की थीं. ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने शुक्रवार को एक फ्रांसीसी समाचार पत्र में प्रकाशित साक्षात्कार में इस कथित दुष्कर्म का जिक्र किया है.
उन्होंने दावा किया है, "साल 1975 में, रोमन पोलेंस्की ने मेरे साथ दुष्कर्म किया."
अभिनेत्री ने कहा, "व्यक्तिगत या पेशेवर तौर पर मेरा उनके साथ कोई संबंध नहीं था. मैं उन्हें मुश्किल से ही जानती थी. यह एक चरम हिंसात्मक आचरण था, जब हम जीस्टाड (स्विटजरलैंड में एक शहर) में स्थित उनके शैलेट में स्कीइंग करने गए थे. उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और तब तक मुझ पर वार करते रहे जब तब मैं हार नहीं गई और इस तरह से उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया. मैं तब महज 18 साल की थी."
यह भी पढ़ें: कीर्ति कुलहरि ने सुनाई अपनी प्रेम कहानी, बताई-साहिल के साथ अपनी पहली मुलाकात
हालांकि पोलेंस्की ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया है.
इस घटना को हुए लगभग 45 साल बीत चुके हैं, लेकिन अब जब अगले हफ्ते फ्रांस के सिनेमाघरों में निर्देशक की अगली फिल्म 'जे एक्यूज' रिलीज हो रही है, तो अभिनेत्री को लगा कि उन्हें उनकी आपबीती बयां करनी चाहिए.
Source : IANS