/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/18/diljit-dosanjh-video-21.jpg)
Diljit Dosanjh Video( Photo Credit : social media)
Diljit Dosanjh At Jimmy Fallon Show: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हो गए हैं. एक पंजाबी सिंगर के तौर पर दिलजीत ने जबरदस्त शोहरत हासिल कर ली है. हाल में दिलजीत अमेरिकन चैट शो 'द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन' में शामिल हुए थे. इस शो में अभी तक चनिंदा भारतीय कलाकार ही पहुंच पाए हैं. जिमी फॉलन एक वर्ल्ड लेवल पॉपुलर होस्ट हैं. उनके शो को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है. शो में भारतीय कलाकार के तौर पर शामिल होकर दिलजीत ने इतिहास बना दिया. उनसे पहले ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इस शो में पहुंची थीं. फिलहाल, चैट शो के बाद सोशल मीडिया दिलजीत और जिमी के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें दिलजीत जिमी को पंजाबी सिखाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bhairava Anthem: साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आए पंजाब की शान दिलजीत दोसांझ, फिल्म कल्कि 2898 का भैरव सॉन्ग लॉन्च
जिमी फॉलन ने दिलजीत से सीखी पंजाबी
जिमी फॉलन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो साझा किए हैं. ये शो के बाद बकस्टेज से जुड़े हैं. वीडियो में जिमी पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में दोनों गर्मजोशी से गले मिलते हैं. फिर दिलजीत अपने अंदाज में जिमी को थोड़ी पंजाबी सिखाते हैं. दिलजीत मूंछों पर तांव देकर बोलते हैं- पंजाबी आ गए ओये...जिमी भी सको रिपीट करते हुए डायलॉग बोलते हैं, फिर दिलजीत उन्हें सत श्री अकाल बोलना सिखाते हैं. दोनों हंसते है और गले लगाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने किए रिएक्ट
इस वीडियो पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए हैं. खासतौर पर भारतीय फैंस दिलजीत को जिमी के शो में देखकर काफी खुश हैं. इनमें ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं जिन्होंने इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'मेरे लिए ये ओए ही था.'
जिमी और दिलजीत का ग्लव्स शेयर वीडियो
एक और वीडियो में दिलजीत दोसांझ और जिमी फॉलन ग्लव्स शेयर करते नजर आ रहे हैं. जैसे ही दिलजीत शो में पहुंचते हैं जिमी वहां उनके पॉपुलर ग्लव्स लेकर खड़े होते हैं. फिर दोनों हंसते हुए इन्हें पहनकर शो की शुरुआत करते हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर जिमी और दिलजीत की बॉन्डिंग को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है.
Source : News Nation Bureau