New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/03/ken-74.jpg)
कान्ये वेस्ट (फोटो- वीडियो ग्रैब)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस वीडियो को 20.4 हजार बार रीट्वीट किया गया
कान्ये वेस्ट (फोटो- वीडियो ग्रैब)
रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कथित तौर पर कान में से ईयरवैक्स को निकालकर उसे खाते नजर आ रहे हैं. किसी फैन द्वारा लिए गए इस वीडियो क्लिप को देखकर ऑनलाइन लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. एसेशोबिज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में 42 वर्षीय इस म्यूजीशियन को संडे सर्विस (ईसाई संप्रदाय में पूजा की एक अवधि) के दौरान लोगों की भीड़ में खड़े रहते देखा गया. इस बीच कान्ये अपनी एक उंगली कान के अंदर डालते हैं और तुंरत उसे अपने मुंह में भी डाल लेते हैं.
जिसने इस वीडियो को अपलोड किया उसने यह लिखा, 'मैंने ध्यान भी नहीं दिया, लेकिन मुझे कान्ये वेस्ट के अपने ईयरवैक्स खाने का एक वीडियो मिला.' इस वीडियो को 20.4 हजार बार रीट्वीट किया गया. इस वीडियो को 111.7 हजार लाइक्स मिले और अब तक 27 लाख लोगों ने देखा. कान्ये के प्रशंसकों ने इस पर अपनी मिश्रित प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान करण देओल से मिलने पहुंचे धर्मेंद्र
.@kanyewest got caught eating his ear wax 🤢 #kanyewest #earwax pic.twitter.com/frThpXdfhn
— For The Culture Hip Hop (@ForTheCultureHH) September 2, 2019
एक यूजर ने लिखा, 'नींद से उठा और कान्ये को अपना ईयरवैक्स खाते देखा. दिनभर के लिए अब लॉग ऑफ कर रहा हूं.' एक अन्य यूजर ने कुछ इस प्रकार से अपनी प्रतिक्रिया दी, 'कान्ये ईयरवैक्स खाते हैं, शायद वह कुछ ऐसा जानते हैं जो हम नहीं जानते.'
यह भी पढ़ें- Video: रवीना के साथ सनी देओल ने किया डांस, बेटे करण ने दिया ऐसा रिएक्शन
कई प्रशंसक उनके बचाव में भी आगे आए जैसे कि एक ने लिखा, 'उन्होंने कान में उंगली डालकर उसे बस खुजाया और च्युइंग गम को मुंह से बाहर निकाला.' उनके किसी एक और फैन ने लिखा, "कोई कुछ सेकेंड का फेम पाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कान को खरोंचा और अपने मुंह से कुछ बाहर निकाला."
Source : आईएएनएस