The Extra Ordinary Journey Of The Fakir: धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च

धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान धनुष ने कई दिलचस्प बातें बताई

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
The Extra Ordinary Journey Of The Fakir: धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च

सुपरस्टार धनुष पहली बार हॉलीवुड फिल्म मे नजर आने वाले है. इस फिल्म को कई देशों मे शूट किया गया है. फिल्म का नाम है,'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर.' इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च भी हो चुका है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान धनुष ने बताया कि वो क्यों और कहा नर्वस हो जाते है. धनुष ने बताया कि वो अक्सर स्टेज पर और स्टिल कैमरा के सामने आते ही नर्वस हो जाते है. हालांकि शूटिंग करते वक्त वो कभी नर्वस नहीं होते.

Advertisment

इसके अलावा धनुष ने ये भी बताया कि जब उन्हें ये फ़िल्म आफर हुई तो उन्हें भी लगा कि ये फ़िल्म उन्हें क्यों आफर हुई. लेकिन फ़िल्म के डायरेक्टर ने बताया कि धनुष ही किरदार के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन थे . बता दें 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' कॉमेडी से भरपूर एक अंग्रेजी और फ्रेंच फिल्म है. यह रोमेन प्यूरटोलस के उपन्यास 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' पर आधारित है.

इससे पहले इस फिल्म के लिए धुनष ने 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कॉर्पेट पर शिरकत की थी. इस दौरान धनुष ने फिल्म के निर्देशक केन स्कॉट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. इसमें वह एक सफेद शर्ट और काला सूट पहने नजर आए थे. वैसे धनुष को साउथ मे जितना प्यार मिला उतना ही बॉलीवुड मे भी मिला. अब हॉलीवुड मे कितना नाम कमा पाते हैं ये फिल्म आने के बाद पता चलेगा.

The Extra Ordinary Journey Of The Fakir trailer launch dhanush movie trailer launch The Extra Ordinary Journey Of The Fakir shanush first hollywood movie Dhanush South Superstar
      
Advertisment