Advertisment

मशहूर कॉमेडियन केन डॉड का 90 साल की उम्र में हुआ निधन

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता केन डॉड का 90 वर्ष की आयु में अपने साथी से शादी करने के दो दिन बाद निधन हो गया।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
मशहूर कॉमेडियन केन डॉड का 90 साल की उम्र में हुआ निधन

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता केन डॉड (फोटो-twitter)

Advertisment

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता केन डॉड का 90 वर्ष की आयु में अपने साथी से शादी करने के दो दिन बाद निधन हो गया। उनके प्रचारक ने यह जानकारी दी।

वेबसाइट 'दसन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, उनके प्रचारक रॉबर्ट होम्स ने कहा कि सर केन ने 9 मार्च को ऐनी जोन्स (76) से उनके घर पर शादी की थी, जहां वह अपने पूरी जिंदगी जिए और 11 मार्च को को उनका निधन हो गया।

कॉमेडियन स्टैंड-अप शोज के लिए मशहूर कलाकार का उनके घर में निधन हो गया।

डॉड का लिवरपूल हार्ट एंड चेस्ट हॉस्पिटल से छुट्टी दिए जाने से पहले छाती में संक्रमण के कारण छह सप्ताह तक उनका इलाज चला।

इससे पहले मीडिया में खबर थी कि मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन ने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण आगामी शोज रद्द कर दिए हैं।

और पढ़ें: जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज का फिर हो गया ब्रेकअप!

Source : IANS

Comedian Ken Dodd Comedy legend
Advertisment
Advertisment
Advertisment