कॉमेडियन रसेल ब्रांड ने दोबारा रचाई शादी, भारतीय थीम पर दी रिसेप्शन पार्टी

कॉमेडियन और अभिनेता रसेल ब्रांड ने अपनी बेटी मेबल की मां लॉरा गैलाचेर से अपने घर के पास स्थित रेमेनहेम चर्च में दोबारा शादी रचाई।

कॉमेडियन और अभिनेता रसेल ब्रांड ने अपनी बेटी मेबल की मां लॉरा गैलाचेर से अपने घर के पास स्थित रेमेनहेम चर्च में दोबारा शादी रचाई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कॉमेडियन रसेल ब्रांड ने दोबारा रचाई शादी, भारतीय थीम पर दी रिसेप्शन पार्टी

रसेल ब्रांड ने फिर रचाई शादी (फाइल फोटो)

कॉमेडियन और अभिनेता रसेल ब्रांड ने अपनी बेटी मेबल की मां लॉरा गैलाचेर से अपने घर के पास स्थित रेमेनहेम चर्च में दोबारा शादी रचाई। उन्होंने शादी के बाद भारतीय थीम पर रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की।

Advertisment

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, ब्रांड ने भारतीय थीम पर आयोजित शादी की पार्टी तक पहुंचने के लिए 2,300 पाउंड में एक न्यूओर्लियंस पैडल स्टीमर किराए पर लिया। पार्टी में स्टाफ ने साड़ी पहन रखी थी।

समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार, वैवाहिक समारोह शनिवार को आयोजित हुआ, जिसमें संगीतकार नोएल गैलेगर और हास्य कलाकार डेविड बैडिएल भी शामिल हुए।

एक सूत्र ने 'द सन' को बताया 'वे तामझाम से दूर निजी तौर पर अपनी बेटी मेबल, पारिवारिक सदस्यों और करीबी दोस्तों के लिए यह कार्यक्रम करना चाहते थे। यह एक अच्छा अवसर था। मेबल 'गेस्ट ऑफ ऑनर' बनी।'

ब्रांड का भारत से लगाव नया नहीं है। उन्होंने राजस्थान में 2010 में गायिका केटी पेरी से शादी रचाई थी, लेकिन दो साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

और पढ़ें: जिया खान सुसाइड मामला- बॉम्बे हाई कोर्ट ने सूरज पंचोली के खिलाफ ट्रायल चलाने का दिया आदेश

Source : News Nation Bureau

Russell Brand marries comedian Russell Brand
      
Advertisment