logo-image

चार्ली चैपलिन के जन्मदिन पर देखें उनकी ये 10 बेस्ट कॉमेडी फिल्में

हम आपको चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) के 10 फिल्मों (Charlie Chaplin Movies) के नाम बताएंगे जिन्हें परिवार के साथ देखकर आप दिल खोलकर हंस सकते हैं

Updated on: 16 Apr 2020, 03:31 PM

नई दिल्ली:

कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन उर्फ चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) का आज ही के दिन यानी 16 अप्रैल, 1889 को जन्म हुआ था. चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की एक्टिंग और अंदाज को देखकर आज भी लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है.

सोशल मीडिया पर अक्सर चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की फिल्मों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) ने बहुत सी फिल्मों में काम किया है. आज हम आपको चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) के 10 फिल्मों के नाम बताएंगे जिन्हें परिवार के साथ इस लॉकडाउन में देखकर दिल खोलकर हंस सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चार्ली चैपलिन के जन्मदिन पर विद्या बालन ने शेयर किया Video, कॉमेडियन के रोल में आईं नजर

  • फिल्म- 'मॉडर्न टाइम्स' (Modern Times)
  • फिल्म- 'द किड' (The Kid)
  • फिल्म- 'ए डेज प्लेजर' (A Day's Pleasure)
  • फिल्म- 'द ग्रेट डिक्टेटर' (The Great Dictator)
  • फिल्म- 'चैपलिन' (Chaplin)
  • फिल्म- 'ए डॉग्स लाइफ' (A Dog's Life)
  • फिल्म- 'द सर्कस' (The Circus)
  • फिल्म- 'द इमिग्रेंट' (The Immigrant)
  • फिल्म- 'द बैंक' (The Bank)
  • फिल्म- 'सनीसाइड' (Sunnyside)

चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) को साइलेंट मूवी का बादशाह कहा जाए तो गलत न होगा. चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) की ये मजेदार फिल्में आपको यूट्यूब पर आसानी से देखने को मिल जाएंगी.  बता दें कि साल 1940 में चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) ने हिटलर पर फिल्‍म 'द ग्रेट डिक्टेटर' बनाई थी. इस फिल्म में उन्‍होंने स्‍वयं हिटलर का किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें: इलियाना डिक्रूज ने बिकिनी में शेयर की Photo, फैंस से मिला ऐसा रिएक्शन

View this post on Instagram

Charlie Chaplin in Modern Times 1936

A post shared by Movie Recommendations 🎬 (@paginacufilme) on

चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) को इस फिल्म के लिए कई अवॉर्ड भी मिले. कहते हैं कि हिटलर भी चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) का बड़ा फैन था. हिटलर चार्ली चैपलिन की तरह की मूंछे रखता था.