क्रिस मार्टिन गाना गाकर जॉर्ज माइकल को देंगे श्रद्धांजलि

फेमस पॉप बैंड कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने दिवंगत गायक जॉर्ज माइकल को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
क्रिस मार्टिन गाना गाकर जॉर्ज माइकल को देंगे श्रद्धांजलि

क्रिस मार्टिन (गेट्टी इमेज)

फेमस पॉप बैंड कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने दिवंगत गायक जॉर्ज माइकल को अलग अंदाज में श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है। वह क्लासिक गाना 'लास्ट क्रिसमस' गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

Advertisment

'वैम' एल्बम के जरिए नाम कमाने वाले ब्रिटिश पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल का रविवार को निधन हो गया। जॉर्ज माइकल 53 साल के थे। जॉर्ज 1980 और 90 के दशक के स्टार थे। व्हाम!'के सिंगल एलबम 'केयरलेस व्हिस्पर' को दुनिया भर में लोगों ने पसंद किया। इस एलबम की दुनिया भर में तकरीबन 60 लाख प्रतियां बेची गयी है।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के पॉप सुपरस्टार जॉर्ज माइकल का 53 साल की उम्र में निधन

क्रिस मार्टिन ने इस सप्ताह एक रैनबसेरा पहुंचकर सभी को चौंका दिया था। वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्होंने एक रैनबसेरा में पहुंचने की तस्वीरें और वहां प्रस्तुति देते हुए एक वीडियो साझा किया था।

इस एक मिनट की वीडियो में क्रिस गिटार बजाते और केविन के साथ गाना गाते देखा जा सका है।

Source : IANS

George Michael CHRIS MARTIN
      
Advertisment