/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/16/christan-74.jpg)
जब मार्टिन ने बेटी को उसकी नौकरी पर किया लज्जित( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोल्ड प्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने एक वाकया साझा करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी बेटी को उसकी पहली नौकरी पर लज्जित कर दिया था. पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय अभिनेता ने 'द एलेन डीजेनरेस शो' पर बुधवार को आने के दौरान यह खुलासा किया.
उन्होंने कहा, 'मेरी बेटी एक कपड़े की दुकान में काम करती थी. यह उसकी पहली नौकरी थी और तब वह मात्र 16 साल की थी और मुझे उस पर बहुत गर्व था.'
View this post on InstagramCry Cry Cry on @theellenshow #EverydayLife 🌙☀️ 📷 Michael Rozman/Warner Bros
A post shared by Coldplay🌙☀️ (@coldplay) on
उन्होंने आगे कहा, 'वह उनमें से हैं, जो दुनिया में अपना रास्ता खुद बनाते हैं.'
क्रिस अपनी बेटी को काम करते हुए देखना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने उस दुकान से कुछ खरीदने की योजना बनाई.
उन्होंने कहा, 'वह चेकआउट पर थी- और वहां दो चेकआउट थे. और उसने मुझे देखा. इसके बाद एप्पल ने चौंककर मुंह बनाते हुए कहा पापा, जाइए'.
इसे भी पढ़ें:रानी चटर्जी की अदाओं पर खेसारी हुए फेल, कहा- 'बंगलावाली जंगला से लाइन मारेली'
क्रिस ने हंसते हुए आगे कहा, 'मुझे डर लगा और मैं दूसरी लाइन पर चला गया. मैंने अपनी टीशर्ट पकड़ रखी थी और मैं सच में अपनी बेटी से डर गया था.'
Source : IANS