/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/06/cara-29.jpg)
मॉडल-अभिनेत्री कारा डेलेविंगन ने बेयर ग्रील्स संग जंगल में एक एडवेंचर के दौरान एक मरे हुए चूहे को खाया था. एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश साहसकर्मी बेयर एक बार डेलेविंगने के स्कूल में आए थे और तब वह महज सात साल की थीं और तब से उन पर बेयर का जुनून सवार था. ऐसे में जब बेयर ने उन्हें एक बार फोन किया और अपने साथ एक एडवेंचर्स सफर में आने का न्यौता दिया तो डेलेविंगने उन्हें मना नहीं कर पाईं.
डेलेविंगने को यह पता था कि वहां पेट भरने के लिए उन्हें कीड़े-मकोड़ों या सांप का सेवन करना पड़ सकता है, जैसा कि बेयर के शो में अकसर होते दिखाया जाता था, लेकिन जब बेयर ने कहा कि वे दोनों एक मरे हुए चूहे को खाकर पेट भरेंगे तो डेलेविंगन के चेहरे के रंग उड़ गए.
View this post on InstagramShowing off my party trick for @jimmyfallon
A post shared by Cara Delevingne (@caradelevingne) on
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के फेमस लवबर्ड्स रणबीर कपूर और आलिया केन्या में बिता रहे हैं समय, देखें PHOTOS
टीवी चैट शो के मेजबान जिमी फैलॉन को डेलेविंगन ने बताया, "सबसे खराब यह था कि जैसे ही पहाड़ी से नीचे उतरे तो वहां मैंने किसी एक जानवर के पूंछ को बाहर निकले हुए देखा, मैंने पूछा, यह क्या है? क्या यह चूहा है? और बेयर ने कहा कि परफेक्ट, यही आज रात हमारा डिनर है.."
डेलेविंगने ने यह भी कहा, "वह उतना बुरा तो नहीं महक रहा था, लेकिन वह फ्रेश नहीं था."
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो