logo-image

कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सेल्फी लेते नहीं दिखेंगे स्टार्स

कान फिल्म फेस्टिवल के आयोजको ने अपने रेड कार्पेट पर सेल्फी बैन कर दी है। इस बात की जानकारी फेस्टिवल के हेड थिएरी फ्रेमू ने मीडिया को दी।

Updated on: 24 Mar 2018, 06:12 PM

नई दिल्ली:

कान फिल्म फेस्टिवल के आयोजको ने अपने रेड कार्पेट पर सेल्फी बैन कर दी है। इस बात की जानकारी फेस्टिवल के हेड थिएरी फ्रेमू ने मीडिया को दी।

वैरायटी को इंटरव्यू देते समय फ्रेमू ने कहा कि रेड कार्पेट पर सेल्फी लेना 'बकवास' होता है।

फ्रेमू ने कहा, 'हमने इस नियम को लागू करने के नियमों के बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है। चूकिं हम पुलिसवाले नहीं है, हमें कार्यक्रम में शरीक होने वाले मेहमानों और उनकी समझदारी पर भरोसा है। रेड कार्पेट पर लगातार चलते हुए सेल्फी लेना 'बकवास' है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के 'सम्मान' को बनाए रखना उनका काम है।

उन्होंने कहा, 'सेल्फी लेने के कारण रेड कार्पेट पर अव्यवस्था फैल जाती है जिससे फेस्टिवल की क्वॉलिटी खराब हो जाती है।'

फ्रेमू ने 2015 में भी फेस्टिवल में सेल्फी बैन करने का प्रयास किया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म देखने आने वालों को भी सही बर्ताव करने सलाह दी थी।

इसे भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को है अटकी फिल्म 'शूबाइट' की रिलीज का इंतजार, लगाई गुहार