/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/10/british-rockstar-liam-gallagher-21.jpg)
ब्रिटिश गायक लियाम गैलेगर (फोटो:liamgallagher)
ब्रिटिश गायक लियाम गैलेगर ने स्वीकार किया है कि वह अपने दांतों को ब्रश करने को लेकर जुनूनी है. 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, अब टूट चुके ब्रिटिश रॉक बैंड ओएसिस के पूर्व सदस्य ने समाचार पत्र 'द सन' को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह अपने साथ टूथब्रश रखता हैं और बार-बार ब्रश करते रहते हैं.
View this post on InstagramOne Of Us⠀ Behind the scenes ⠀ @antobyrne75
A post shared by Liam Gallagher (@liamgallagher) on
गैलेगर ने कहा, 'मैं बार-बार ब्रश करता रहता हूं. जब भी मेरी नजर टूथ ब्रश पर पड़ती है मैं तुरंत ब्रश करने लगता हूं. यहां तक कि मैं जब बाहर जाता हूं तब भी अपने साथ ब्रश लेकर जाता हूं.'
उन्होंने कहा कि मैं पिछली बार जब आर्सेनल गया था, तब सिक्योरिटी गार्ड ने मुझसे पूछा कि यह किसलिए है तो मैंने कहा, 'क्योंकि आर्सेनल में रेड वाइन अच्छी है और मैं मेहमाननवाजी में फंस जाऊंगा. मैं ऐसा नहीं दिखना चाहता जैसे कि मैंने प्लम खाया हो' खासकर तब जब लोग हर दो सेकेंड में आपके संग सेल्फी खिंचाने की मांग करते हैं.'
Source : आईएनएस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us