हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली और अभिनेता ब्रैड पिट दो साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन उनका ये रिश्ता कुछ ही समय के लिए रहेगा, ये शायद उनके फैन्स नहीं जानते थे।
शादी के दो साल बाद एंजेलिना ने तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है, जिससे ब्रैड पिट बेहद आहत हैं। एक वेबसाइट के हवाले से आई खबर के अनुसार, ब्रैड के जीवन में जो कुछ हो रहा है, वह उस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। वह अपने आपको बहुत ही बुरी स्थिति में पा रहे हैं, लेकिन ऐसे समय में बच्चों को अपना सहारा मान रहे हैं।
ब्रैड पिट का उनका परिवार के प्रति काफी झुकाव रहा है और वह अपने माता-पिता, करीबी दोस्तों और मैनेजर से लगातार बातचीत कर रहे हैं। उनकी मां उनसे लगातार बात कर रही हैं।
Source : News Nation Bureau