Advertisment

ब्रिटीश पॉप गायक एड शीरन को भारतीय सिंगर्स से होती है ईर्ष्या, बॉलीवुड में करना चाहते हैं काम

शीरन ने बताया कि उन्हें भारत के गायकों से ईर्ष्या होती है क्योंकि पश्चिमी दुनिया में भी इनका मुक़ाबला करने वाला कोई नहीं है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ब्रिटीश पॉप गायक एड शीरन को भारतीय सिंगर्स से होती है ईर्ष्या, बॉलीवुड में करना चाहते हैं काम

एड शीरन, ब्रिटीश पॉप गायक (एएनआई)

Advertisment

ब्रिटीश पॉप सनसनी एड शीरन भले ही पूरी दुनिया में अपनी गायिकी का लोहा मनवा चुके हों लेकिन उन्हें भारत के गायकों से जलन होती है। ये हम नहीं कह रहे, शीरन ने ख़ुद ही कहा है।

शीरन ने कहा, 'उन्हें भारत के गायकों से ईर्ष्या होती है क्योंकि पश्चिमी दुनिया में इनका मुक़ाबला करने वाला कोई नहीं है।'

इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड में भी काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है। 

शीरन से जब पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड में काम करना चाहेंगे? तो उन्होंने ख़ुशी से जवाब दिया, 'हां क्यों नहीं, मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर ऐसा कोई मौक़ा मिला तो।'

बता दें कि रविवार शाम मुंबई के जियो गार्डंस, बांद्रा कुर्ला परिसर में शीरन का एक कार्यक्रम होना था। इस दौरान शीरन ने 'शेप ऑफ यू' और 'गलवे गर्ल' जैसे हिट गानों सहित 17 गानों से प्रशंसकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। लोग उनकी एक झलक पाने के लिये बेताब नज़र आ रहे थे।

IFFI: 'एस दुर्गा' औऱ 'न्यूड' विवाद पर 6 ज्यूरी मेंबर ने ईरानी को खत लिख कर जताई चिंता

पच्चीस वर्षीय गायक, गीतकार अपने हालिया एलबम 'डिवाइड' के प्रचार के सिलसिले में अपने एशिया भ्रमण पर भारत पहुंचे थे।

हाल में बाइक दुर्घटना में गायक के दाहिने हाथ और कोहनी की हड्डी टूट गयी थी। घायल होने के बावजूद उन्होंने अपनी भारत यात्रा रद्द नहीं की। हालांकि, कुछ अन्य देशों के यात्रा कार्यक्रमों में उन्हें फेरबदल भी करना पड़ा।

शीरन ने मुंबई में अपने प्रशंसको की भीड़ देखते हुए कहा, 'पिछली बार जब मैं यहां आया और लोगों के बीच शो देखने के लिए जो उत्साह देखा उससे मुझे काफी प्रसन्नता हुई और बल मिला।'

सुजॉय घोष ने IFFI के जूरी प्रमुख पद से दिया इस्तीफा, मंत्रालय ने 'एस दुर्गा' और 'न्यूड' को हटाया

आयोजन स्थल का द्वार शाम पांच बजे खुला। करीब 10 हजारों लोगों की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थी ।

अमेरिकी कलाकार लौव अपने लोकप्रिय गाने ‘आई लाइक मी बेटर’ और ‘इजी लव’ से प्रशंसकों से रूबरू हुए ।

शीरन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशंसकों की भारी तादाद के बीच शुक्रवार को आए थे। यहां पहुंचने पर शीरन ने फराह खान के घर शाहरुख खान, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा, मलाइका अरोड़ा और अन्य बॉलीवुड सितारों के साथ जश्न मनाया।

पद्मावती विवाद : बीजेपी नेता ने कहा, 'रणवीर सिंह की टांग तोड़कर हाथ में दे देंगे'

Source : News Nation Bureau

Bollywood pop star Ed Sheeran envious of Indian singers
Advertisment
Advertisment
Advertisment