VIDEO: ऑस्कर में चूक, 'ला ला लैंड' को बताया बेस्ट फिल्म!

89वें अकादमी पुरस्कारों के दौरान गलती से 'ला ला लैंड' को साल की बेस्ट फिल्म घोषित किया गया।

89वें अकादमी पुरस्कारों के दौरान गलती से 'ला ला लैंड' को साल की बेस्ट फिल्म घोषित किया गया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: ऑस्कर में चूक, 'ला ला लैंड' को बताया बेस्ट फिल्म!

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 89वें अकादमी पुरस्कारों के दौरान बहुत बड़ी चूक हुई है। दरअसल, गलती से 'ला ला लैंड' को साल की बेस्ट फिल्म घोषित किया गया। लेकिन बाद में होस्ट ने अपनी गलती सुधारते हुए 'मूनलाइट' को बेस्ट फिल्म घोषित किया।

Advertisment

'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, होस्ट वॉरेन बीटी और फाये डुनावे ने गलती से 'ला ला लैंड' को बेस्ट फिल्म घोषित किया। इसके बाद फिल्म की कास्ट पुरस्कार लेने मंच पर पहुंची। उन्होंने इस जीत पर संबोधित करना शुरू किया, लेकिन जल्द ही शो के मेजबान ने उन्हें रोककर बताया गया कि 'मूनलाइट' असली विजेता है।

ये भी पढ़ें: Oscars 2017: किसे मिला कौन-सा अवॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

होस्ट जिमी किमेल ने 'ला ला लैंड' की टीम से कहा, 'जो कुछ हुआ, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आपको भविष्य में ऑस्कर जीतते देखना पसंद करूंगा।'

इसके बाद बीटी ने माइक लेकर इस गलती पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उसने गलती से 'ला ला लैंड' का नाम घोषित कर दिया, क्योंकि उन्हें जो लिफाफा दिया गया था, उस पर 'एम्मा स्टोन, ला ला लैंड' लिखा था।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

यहां देखें वीडियो: 

ये भी पढ़ें: तनाव करना है दूर तो दिन में जरूर करें ये काम

Source : IANS

Academy Awards oscars 2017
      
Advertisment