हिना खान और विकास गुप्ता (फोटो:ट्विटर)
अपने लॉन्च के साथ ही फैंस के बीच पॉपुलर हो चुके रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं। टीआरपी रेटिंग्स में भी शो ने अच्छा परफॉर्म किया है। 12 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले 11वें एपिसोड में हिना खान और विकास गुप्ता की नोकझोंक देखने को मिलेगी।
एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे कैप्टेंसी टास्क के लिए इनकी दोस्ती दुश्मनी में तब्दील होती है। आज रात कैप्टेंसी टास्क के लिए अर्शी की टीम के दो सदस्य फाइनल टास्क के लिए नॉमिनेट होंगे।
हालांकि, इसमें हिना खान अपनी जिम्मेदारी निभाने में चूंक जाती हैं और उन्हें बाकि सदस्यों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। फिर शुरू होती है हिना और विकास गुप्ता के बीच जुबानी जंग और विकास उन्हें दिखावा करने वाली कहते है। विकास की यह बात हिना को बुरी लगती है और वह कहती हैं कि जानबूझकर टास्क हार जाएंगी, क्योंकि वह किसी को धोखा देने के आरोप के साथ नहीं रह सकती।
Captaincy ke nominations ke upar takraaye @eyehinakhan & @lostboy54! Tune in to #BB11 tonight at 10:30 to catch all the action. pic.twitter.com/EcQEoV71Cc
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 12, 2017
इसके बाद फैसले के लिए दोनों उम्मीदवार हिना खान और पुनीश शर्मा को कैप्टेंसी के फाइनल टास्क में खड़ा किया जाता है।लेकिन, बिग बॉस पड़ोसियों को विशेष अधिकार सौंपते हैं, जिसके मुताबिक उनको अधिकार दिया जाता है कि इन दो उम्मीदवारों में से किसी एक को अर्शी की टीम या पड़ोसी से बदला जाए।
आखिर में पड़ोसी एनाउंस करते हैं कि वे विकास को पुनीश के खिलाफ खड़ा करना चाहते हैं और इसी के साथ हिना खान कैप्टन बनने की दावेदारी से बाहर हो जाती हैं। अब मुकाबला विकास और पुनीश के बीच होगा।
Bigg Boss 11: प्रियंक शर्मा की हो सकती है घर वापसी, लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकास गुप्ता को घर का पहला कैप्टन बनाया गया है। लेकिन देखना दिलचप्स होगा कि घर का पहला कैप्टन कौन बनता है?
TV TRP: 40वें हफ्ते रेस में 'कौन बनेगा करोड़पति' नंबर वन, जानें अन्य सीरियल्स की रेटिंग
Bigg Boss 11: प्रियंक शर्मा की हो सकती है घर वापसी, लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री
Source : News Nation Bureau