PICS: बेयोंस ने जुड़वा बच्चों के साथ शेयर की ये खूबसूरत फोटो

इस तस्वीर में वह अपने दोनों बच्चों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो में बियोंस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
PICS: बेयोंस ने जुड़वा बच्चों के साथ शेयर की ये खूबसूरत फोटो

बेयोंस ने जुड़वा बच्चों के साथ शेयर की ये खूबसूरत फोटो

एक महिला के लिए मां बनना सबसे सुखद पल माना जाता है। हाल ही में हॉलीवुड की फेमस जोड़ी बेयोंस नोल्स और जे जेड के घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया था। बियोंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है।

Advertisment

इस तस्वीर में वह अपने दोनों बच्चों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो में बियोंस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें बच्चों के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर बियोंस ने यह पहली तस्वीर जारी की है।

बियोंस नोल्स इन दिनों न केवल अपने जुड़वा बच्चों के साथ क्वॉलिटी समय बिता रहीं हैं, बल्कि चौंकाने वाली बात ये है कि वह तेजी से अपना वजन भी घटा रहीं हैं, जो प्रेगनेंसी के दौरान बढ़ गया था।

IIFA 2017: तो क्या सलमान-ऐश्वर्या की वजह से अमिताभ बच्चन नहीं बनेंगे अवॉर्ड का हिस्सा

 

Sir Carter and Rumi 1 month today. 🙏🏽❤️👨🏽👩🏽👧🏽👶🏾👶🏾

A post shared by Beyoncé (@beyonce) on Jul 13, 2017 at 10:10pm PDT

गौरतलब है कि बियोंसे के जुड़वा बच्चे 'रुमी' और 'सर' प्री-मैच्योर बेबीज हैं और वे जन्म के बाद काफी समय हॉस्पिटल में ही रहे थे। खबरों की मानें तो अब तीनों बिल्कुल ठीक हैं और घर लौटकर तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Beyonce Instagram beyonce newborn twins beyone photoshoot
      
Advertisment